उदयपुर (udaipur news). फ्रिज से पानी पीने की सजा 15 साल की बेटी को ऐसी मिली कि उसकी मौत हो गई। उसे बचाने आए उसके पिता भी जान गवा बैठे । बेटी और पति को बचाने के लिए जब मां आई तो मां भी अपना आधा शरीर जला बैठी। उसके बाद तेज धमाका हुआ और पड़ोसी आने पर मजबूर हो गए । यह सब कुछ राजस्थान के उदयपुर यानी झीलों की नगरी वाले शहर में हुआ है । घटनाक्रम कल देर रात का है, लेकिन आज सामने आया है । क्योंकि पुलिस ने आज जांच पड़ताल शुरू की है।
ठंडा पानी निकालने फ्रीज पकड़ा उसी में चिपकी
दरअसल उदयपुर के कोटड़ा थाना इलाके में स्थित सड़ा गांव में रहने वाले उदय लाल पारगी के घर में बीती रात एक के बाद एक मौतें हुई। हुआ यूं कि देर रात करीब 11:00 बजे उदयलाल की बेटी संगीता पानी पीने के लिए जागी थी , संगीता ने पास वाले कमरे की लाइट जलाई और फ्रिज के पास जाकर फ्रिज खोलकर बोतल निकाली। अचानक फ्रिज में जोरदार करंट का झटका आया और संगीता चीखती हुई वहीं गिर गई । पिता उदयलाल उसी समय वहां पहुंचे थे । उन्होंने संगीता को बिना सोचे समझे पीछे खींचने की कोशिश की तो उन्हें भी तगड़ा करंट का झटका लगा और उसके बाद में भी नीचे गिर गए ।
पति बेटी को बचाने के चक्कर में जान पर बन आई
पति की आवाज सुनकर पत्नी वर्षा पहुंची तो वह भी दोनों को पीछे खींचने के चक्कर में जोरदार झटका खा बैठी । इसी दौरान तेज धमाका हुआ और उदयलाल के घर के अलावा गांव की कई घरों की लाइट चली गई। धमाके के बाद अड़ोस पड़ोस के लोग जब उदयलाल के घर में पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मची हुई थी। उदयलाल की बड़ी बेटी जो 18 साल की है और बेटा जो 8 साल का है वह अपने माता पिता और बहन के पास बैठ कर रो रहे थे । गांव के लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वर्षा को अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। उदयपुर के जिला अस्पताल से वर्षा को गुजरात के लिए परिवार के लोगों ने रेफर करा लिया, वहां उसका इलाज चल रहा है। इसका आधा शरीर जल गया है ।
दो भाई बहन का रो रोकर हो रहा बुरा हाल
पुलिस ने बताया कि अचानक हाई वोल्टेज आने के कारण बिजली के उपकरण फुक गए और घर में करंट दौड़ गया । उदयलाल और उनकी बेटी संगीता की मौत हो चुकी है । अब घर में 8 साल का बेटा और 18 साल की उसकी बड़ी बहन है जिन का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार के लोगों को आज दोपहर में पुलिस ने पिता और पुत्री की लाश सौंपी है। गांव के लोगों ने और परिवार के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है । उधर पुलिस को शिकायत दी गई है और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े- पुणे होर्डिंग्स हादसा: पत्नी की मौत पर रो पड़ा पति-'मुझे नहीं लगता कि मैं उसके बिना जीवित रह पाऊंगा'
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।