अजब गजब केसः पत्नी से झगड़ा होने के बाद 50 रु. की शराब पीकर फूंक दी 40 लाख की बस, होश आया तो हुआ फरार

Published : Apr 22, 2023, 08:58 PM IST
40 लाख की बस बनी कबाड़

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आाया है। यहां नशे में चूर एक स्कूल बस के ड्राइवर ने 40 लाख की बस जला दी। जब नशा उतरा तो आरोपी फरार हो गया। वारदात को बीवी से झगड़ा करने के बाद दिया था अंजाम।

जयपुर (jaipur news). हैरान करने वाली खबर पिंक सिटी जयपुर शहर से है। शहर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दूदू कस्बे का यह पूरा मामला है। दूदू को हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला बना दिया है। दूदू इलाके में स्थित ब्राइट स्टार इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर घासी लाल ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए ऐसा कारनामा किया कि उसके पीछे स्कूल वाले और पुलिस दोनों पड़ी हुई है।

रूठकर पत्नी गई थी पीहर

35 साल का घासी लाल जाट काफी समय से स्कूल बस चला रहा था। इसी स्कूल में उसके बच्चे भी पढ़ते थे और यह बच्चे भी इसी स्कूल बस में आते जाते थे। दूदू कस्बे में ही स्थित गणेशपुरा गांव में घासी लाल जाट की ससुराल है। ससुराल में शादी होने के कारण उसकी पत्नी कौशल्या अपने पीहर आई हुई थी। पिछले कुछ दिन से कौशल्या अपने पीहर ही थी।

स्कूल में बस पार्किंग कर किया नशा

शुक्रवार दोपहर जब कौशल्या का पति काशी लाल जाट स्कूल बस लेकर गणेशपुरा अपने ससुराल के आगे से निकला तो ससुराल के लोगों ने बस रोक ली। इस बस में घासी लाल और कौशल्या के दोनों बच्चे भी थे । मां और नाना नानी ने बच्चों को शादी में शामिल होने के लिए स्कूल बस से उतार लिया और उन्हें अपने साथ ले गए । साथ ही घासी लाल जाट को भी जल्द ही ससुराल आने का न्योता दिया, लेकिन घासी लाल और कौशल्या में अनबन चल रही थी । ऐसे में उसने उस समय तो बच्चों को वहां उतार दिया । लेकिन उसके बाद जब घासी लाल स्कूल के यार्ड में बस खड़ी करने गया तो उसने वहां शराब पी ली ।

शराब पीने के बाद फूंक दी 40 लाख की बस

शराब पीने के बाद उसने गुस्से में पत्नी को फोन किया और उसके बाद गाली गलौज की । उसका गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ तो उसने यार्ड के बाहर खड़ी बस को आग लगा दी । बस को आग लगाने के लिए उसने बस के डीजल टैंक में से ही डीजल निकाला और उसके बाद बस के सीटों और अन्य जगहों पर उसे छिड़क दिया । जब तक दमकल पहुंचती तब तक 40 लाख की बस कबाड़ बन चुकी थी। बस में बॉडी छोड़कर सब कुछ जल चुका था ।

इस घटना के बाद स्कूल के संचालक ने घासी लाल के खिलाफ आज केस दर्ज कराया है। अब ससुराल में शादी को छोड़कर झांसी लाल फरार है, उसकी तलाश जारी है। नौकरी चली गई है सो अलग...।

इसे भी पढ़े- कानपुर: दोस्त की हत्या के बाद बिस्तर बिछाकर सो गया नशे में धुत युवक, सालों से चली आ रहा था ऐसा रिश्ता

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची