राजस्थान में ईडी की रेड, कांग्रेस और आरएलपी के इन नेताओं के घर छापेमारी

Published : Oct 13, 2023, 12:31 PM ISTUpdated : Oct 13, 2023, 12:34 PM IST
ED 000

सार

राजस्थान में ईडी ने कांग्रेस और आरएलपी के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है। मामला  पिछले साल नवम्बर में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से जुड़ा है। 

डूंगरपुर। राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले अब ईडी एक बार फिर से एक्टिव हो गई है। प्रर्वतन निदेशालय की टीम ने आज राजस्थान के कुछ शहरों में छापेमारी की है। पूरा मामला पिछले साल नवम्बर में शिक्षक भर्ती पेपर लीक केस से जुड़ा हुआ है। इस मामले में आज डूंगरपुर जिले में रहने वाले कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया, उनके समधी अशोक जैन और आरएलपी नेता स्पर्धा चौधरी के यहां छापेमारी की गई है। इस छापेमारी से दोनों ही पार्टियों में हडकंप मचा हुआ है। जिस स्पर्धा चौधरी के यहां छापे मारे गए हैं उनका ताल्लुक कांग्रेस और आएलपी पार्टी दोनों से है।

बढ़ता गया पेपर लीक का मामला
दरअसल पिछले साल नवम्बर में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने का मुद्दा इतना बढ़ता चला गया कि एक साल से लगातार एक्शन चल रहा है। पहले पुलिस ने इस केस की जांच की, उसके बाद राजस्थान पुलिस की एजेंसी एटीएस और एसओजी ने जांच की। मामला काफी बड़ा निकला और पता चला कि आरपीएससी यानि सरकारी भर्ती परीक्षाएं कराने वाली सरकारी एजेंसी के यहां से ही पेपर लीक हो गया था जो करीब 50 लाख रुपये में बिका था। 

पढ़ें जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ईडी ने 12 जगहों पर की रेड, मंत्री के करीबियों पर लटकी तलवार

करोड़ों तक पहुंचा मामला तो ईडी ने शुरू जांच
मामला लाखों से करोड़ों तक जा पहुंचा तो फिर इस मामले में जून में ईडी की कार्रवाई शुरू हुई। ईडी ने आरपीएसससी सदस्य बाबूलाल कटारा और उसके बेटे को टारगेट किया। ईडी ने करीब तीन करोड़ से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी सीज कर दी। 

तीन दिन पहले फिर एक्शन में आई ईडी
उसके बाद अब तीन दिन पहले फिर से ईडी एक्शन में आई है। इस पूरे केस के मास्टर माइंड भूपेन्द्र चारण से पूछताछ करने के बाद अब ईडी ने आज जयपुर और डूंगरपुर जिले में कांग्रेसी नेताओं और आरएएलपी पार्टी के नेताओं पर छापे मारे हैं। इस छापेमारी से कांग्रेस और आएलपी पार्टी में भूचाल आया हुआ है। आरएलपी पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल की है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची