राजस्थान में ईडी की रेड, कांग्रेस और आरएलपी के इन नेताओं के घर छापेमारी

राजस्थान में ईडी ने कांग्रेस और आरएलपी के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है। मामला  पिछले साल नवम्बर में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से जुड़ा है। 

Yatish Srivastava | Published : Oct 13, 2023 7:01 AM IST / Updated: Oct 13 2023, 12:34 PM IST

डूंगरपुर। राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले अब ईडी एक बार फिर से एक्टिव हो गई है। प्रर्वतन निदेशालय की टीम ने आज राजस्थान के कुछ शहरों में छापेमारी की है। पूरा मामला पिछले साल नवम्बर में शिक्षक भर्ती पेपर लीक केस से जुड़ा हुआ है। इस मामले में आज डूंगरपुर जिले में रहने वाले कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया, उनके समधी अशोक जैन और आरएलपी नेता स्पर्धा चौधरी के यहां छापेमारी की गई है। इस छापेमारी से दोनों ही पार्टियों में हडकंप मचा हुआ है। जिस स्पर्धा चौधरी के यहां छापे मारे गए हैं उनका ताल्लुक कांग्रेस और आएलपी पार्टी दोनों से है।

बढ़ता गया पेपर लीक का मामला
दरअसल पिछले साल नवम्बर में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने का मुद्दा इतना बढ़ता चला गया कि एक साल से लगातार एक्शन चल रहा है। पहले पुलिस ने इस केस की जांच की, उसके बाद राजस्थान पुलिस की एजेंसी एटीएस और एसओजी ने जांच की। मामला काफी बड़ा निकला और पता चला कि आरपीएससी यानि सरकारी भर्ती परीक्षाएं कराने वाली सरकारी एजेंसी के यहां से ही पेपर लीक हो गया था जो करीब 50 लाख रुपये में बिका था। 

पढ़ें जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ईडी ने 12 जगहों पर की रेड, मंत्री के करीबियों पर लटकी तलवार

करोड़ों तक पहुंचा मामला तो ईडी ने शुरू जांच
मामला लाखों से करोड़ों तक जा पहुंचा तो फिर इस मामले में जून में ईडी की कार्रवाई शुरू हुई। ईडी ने आरपीएसससी सदस्य बाबूलाल कटारा और उसके बेटे को टारगेट किया। ईडी ने करीब तीन करोड़ से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी सीज कर दी। 

तीन दिन पहले फिर एक्शन में आई ईडी
उसके बाद अब तीन दिन पहले फिर से ईडी एक्शन में आई है। इस पूरे केस के मास्टर माइंड भूपेन्द्र चारण से पूछताछ करने के बाद अब ईडी ने आज जयपुर और डूंगरपुर जिले में कांग्रेसी नेताओं और आरएएलपी पार्टी के नेताओं पर छापे मारे हैं। इस छापेमारी से कांग्रेस और आएलपी पार्टी में भूचाल आया हुआ है। आरएलपी पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल की है।

Share this article
click me!