इस इंस्पेक्टर को अच्छे काम के लिए मिला अवॉर्ड, अब हो गया सस्पेंड-गिरफ्तार भी होगा

Published : Oct 13, 2023, 11:57 AM IST
pali sub inspector prakash jingars

सार

राजस्थान में जिस इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर अवैध शराब पकड़ी और इसके लिए उसे अवॉर्ड भी मिला। लेकिन अब उसी इंस्पेक्टर को  शराब के मामले सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जाता है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पाली. राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। करीब 45 दिन बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होना है। इसके पहले प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस लगातार अवैध शराब बेचने वाले लोगों और इसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है। इसी बीच राजस्थान के पाली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पुलिस को अवैध शराब के कई कार्टून मिले

दरअसल, पाली संभाग के आईजी के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई हुई। टीम ने पाली के सुमेरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार के क्वार्टर पर दबिश दी। जहां से पुलिस को अवैध शराब के कई कार्टून मिले हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

एक शराब से भरे टैंकर को पकड़ा था

दरअसल सुमेरपुर पुलिस ने 8 अक्टूबर को पाली की जिला विशेष टीम के साथ मिलकर चंडीगढ़ से गुजरात जा रहे एक शराब से भरे टैंकर को पकड़ा था। पुलिस ने टैंकर से करीब 700 कार्टून बरामद किए थे। जिसमें से पुलिस ने केवल 646 कार्टून ही जब्त किए। बाकी पुलिस ने अपने परिचित लोगों को बांट दिए और सब इंस्पेक्टर ने अपने क्वार्टर पर लाकर रख दिए।

अब इंस्पेक्टर हो गया सस्पेंड

महेश पूरे मामले में आईजी राघवेंद्र सुहास का कहना है कि सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार के घर से करीब एक दर्जन शराब के कार्टून मिले हैं। जिन्हें जप्त कर लिया गया है। साथ ही फिलहाल सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है वहीं सब इंस्पेक्टर को भी हिरासत में ले लिया गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज