उलझन में कांग्रेस, घोषणा से पहले ही शुरू हो गई इन नेताओं को टिकट न देने की मांग, सड़क पर उतरे लोग

Published : Oct 12, 2023, 07:03 PM IST
GEHLOT

सार

भाजपा ने राजस्थान इलेक्शन को लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में अब कांग्रेस भी लिस्ट जारी करने वाली है, लेकिन पार्टी के लिस्ट जारी करने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। 

जयपुर। विधानसभा चुनाव में इस बार टिकट जारी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी से बाजी मार ली है।‌ कांग्रेस की लिस्ट का अभी तक कोई ता पता नहीं है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चार दिन पहले ही लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि 41 नेताओं की यह लिस्ट जारी करने के बाद से अब तक भाजपा के बड़े नेता असंतोष को खत्म नहीं कर सके हैं। हालत यह हो रहे हैं कि पार्टी अब दूसरी लिस्ट निकालने से पहले मंथन करने में जुटी है। 

कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले विरोध प्रदर्शन
इधर कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने टिकट आने से पहले ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए भरतपुर के कामां विधानसभा सीट से सैकड़ों लोग जयपुर पहुंचे हैं। वहीं दौसा जिले के बांदीकुई सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले जीआर खटाना के मामले को लेकर भी समर्थकों ने जयपुर में डेरा डाल दिया है। वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलना चाहते हैं।

कांमा से जाहिदा के विरोध में उतरे लोग
दरअसल वर्तमान में राज्य मंत्री और कामां सीट से विधायक जाहिदा खान के विरोध में कई स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि अगर पार्टी ने जाहिदा को टिकट दे दिया तो वह पार्टी का विरोध करेंगे। 

पढ़ें भाजपा जीती तो क्या बाबा बालकनाथ होंगे राजस्थान के नए सीएम, जानें किसने उठाई ये मांग

बांदीकुई से खटाना को हटाना चाहते हैं लोग
बांदीकुई सीट से वर्तमान में जीआर खटाना टिकट मांग रहे हैं, जबकि वहां के लोगों का कहना है कि वह बाहरी हैं। अगर पार्टी ने उनको टिकट दिया तो वह इसका विरोध करेंगे। फिलहाल ये हाल सिर्फ दो सीटों का है, लेकिन अब यह बढ़ता हुआ और सीटों पर भी पहुंच रहा है।‌ इस तरह के विरोध को काबू करने के लिए पार्टी को टिकट देने से पहले बहुत ज्यादा मंथन करने की जरूरत है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज