आपकी गाड़ी के शीशे में लगी है काली फिल्म तो हटाकर निकलें जयपुर में, जानें क्या है वजह

Published : Oct 12, 2023, 03:49 PM ISTUpdated : Oct 12, 2023, 03:51 PM IST
police

सार

राजस्थान में इलेक्शन करीब आते ही पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान तेज हो गया है। ऐसे में अब जयपुर में पुलिस भी वाहनों से काली फिल्म उतारने में लग गई है। 

जयपुर। पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद अब सभी राज्यों में सुरक्षा एवं जांच एजेंसियां सतर्क हैं। पुलिस भी अब अलर्ट हो गई है। राजस्थान में तो अब डीजीपी के आदेश के बाद रात में भी बड़ी संख्या में पुलिस का बंदोबस्त सड़कों पर रहता है ताकि गश्त चलती रहे। इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन जयपुर में पुलिस तो सभी जिलों से आगे निकल गई।

शहर भर में पुलिस की चेकिंग
जयपुर में गाड़ियों की चेकिंग करने के दौरान पुलिस ने कारों की जांच के साथ यहां शीशों से काली फिल्म भी उतारनी शुरू कर दी है। जयपुर के सबसे पॉश जगह यानि मालवीय नगर स्थित गौरव टावर के नजदीक पुलिस को जवाहर सर्किल थाना पुलिस की टीम दो दिन से ये एक्शन ले रही है। यहां रात में तैनत पुलिस दर्जनों वाहनों से अब तक चेकिंग के दौरान काली फिल्म उतारकर चालान कर चुकी है। 

गाड़ियों से उतारी काली फिल्म
एसएचओ दलबीर सिंह ने बताया कि गौरव टावर के नजदीक शाम होने के समय भीड़ लगती है। वहां गश्त बढ़ा दी गई है। जांच के दौरान पता चला कि कई जीप, कार और अन्य एसयूवी वाहन काले रंग के शीशे लगाकार गाड़ियाों से निकलते हैं। जबकि ये शीशे लगाना अवैध है। कुछ ने काले रंग की फिल्म भी शीशों पर चढ़ा रखी थी। 

पढ़ें राजस्थान से बड़ी खबर, बदल गई चुनाव की तारीख, अब 25 नवंबर को मतदान, जानें क्या है वजह

चुनाव भर चलेगा ये अभियान
पुलिस ने चेकिंग शूरू की गाड़ियों से काली फिल्म भी उतारी। अब कम से कम चुनाव तक तो ये अभियान रोज ही चलना है। पुलिस को इलाके में तैनात किया गया है और हर चार पहिया वाहन चेक किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर के बाद अब अन्य शहरों में यह अभियान शुरू किया जा रहा है। सभी जिलों के एसपी को पुलिस मुख्यालय की ओर से अतिरिक्त सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज