आपकी गाड़ी के शीशे में लगी है काली फिल्म तो हटाकर निकलें जयपुर में, जानें क्या है वजह

राजस्थान में इलेक्शन करीब आते ही पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान तेज हो गया है। ऐसे में अब जयपुर में पुलिस भी वाहनों से काली फिल्म उतारने में लग गई है। 

जयपुर। पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद अब सभी राज्यों में सुरक्षा एवं जांच एजेंसियां सतर्क हैं। पुलिस भी अब अलर्ट हो गई है। राजस्थान में तो अब डीजीपी के आदेश के बाद रात में भी बड़ी संख्या में पुलिस का बंदोबस्त सड़कों पर रहता है ताकि गश्त चलती रहे। इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन जयपुर में पुलिस तो सभी जिलों से आगे निकल गई।

शहर भर में पुलिस की चेकिंग
जयपुर में गाड़ियों की चेकिंग करने के दौरान पुलिस ने कारों की जांच के साथ यहां शीशों से काली फिल्म भी उतारनी शुरू कर दी है। जयपुर के सबसे पॉश जगह यानि मालवीय नगर स्थित गौरव टावर के नजदीक पुलिस को जवाहर सर्किल थाना पुलिस की टीम दो दिन से ये एक्शन ले रही है। यहां रात में तैनत पुलिस दर्जनों वाहनों से अब तक चेकिंग के दौरान काली फिल्म उतारकर चालान कर चुकी है। 

Latest Videos

गाड़ियों से उतारी काली फिल्म
एसएचओ दलबीर सिंह ने बताया कि गौरव टावर के नजदीक शाम होने के समय भीड़ लगती है। वहां गश्त बढ़ा दी गई है। जांच के दौरान पता चला कि कई जीप, कार और अन्य एसयूवी वाहन काले रंग के शीशे लगाकार गाड़ियाों से निकलते हैं। जबकि ये शीशे लगाना अवैध है। कुछ ने काले रंग की फिल्म भी शीशों पर चढ़ा रखी थी। 

पढ़ें राजस्थान से बड़ी खबर, बदल गई चुनाव की तारीख, अब 25 नवंबर को मतदान, जानें क्या है वजह

चुनाव भर चलेगा ये अभियान
पुलिस ने चेकिंग शूरू की गाड़ियों से काली फिल्म भी उतारी। अब कम से कम चुनाव तक तो ये अभियान रोज ही चलना है। पुलिस को इलाके में तैनात किया गया है और हर चार पहिया वाहन चेक किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर के बाद अब अन्य शहरों में यह अभियान शुरू किया जा रहा है। सभी जिलों के एसपी को पुलिस मुख्यालय की ओर से अतिरिक्त सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द