सार
राजस्थान में भाजपा की ओर से सीएम फेस को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। ऐसे में संतों अलवर सांसद बाबा बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की आवाज उठाई है।
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में इस बार सांसदों को टिकट दिया है। 2 दिन पहले 41 उम्मीदवारों की लिस्ट में 7 सांसदों को टिकट जारी किए गए हैं। इन सांसदों को अब विधायक बनकर काम करने का जिम्मा दिया जा रहा है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ माने जा रहे हैं।
तिजारा से मिला बालकनाथ को टिकट
उन्हें अलवर के तिजारा से विधायकी का टिकट दिया गया है। आज हरियाणा के रोहतक में बाबा बालकनाथ को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर भी आवाज उठी। ऐसी चर्चा है कि संत समाज ने उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। इस दौरान अमित शाह भी मौजूद थे।
रोहतक के कार्यक्रम में पहुंचे थे अमित शाह
दरअसल हरियाणा के रोहतक में बाबा मस्तनाथ पीठ पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन था। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। गायक कैलाश खेर ने भी इसमें अपनी प्रस्तुति दी थी। आयोजन में कई बड़े मठों के पीठाधीश्वर भी शामिल हुए थे। इस मठ के महंत चांद नाथ के संपर्क में बाबा बालक नाथ उनके अंतिम समय में आए थे। उन्होंने उनकी भरपूर सेवा की थी।
संतों ने कहा बालकनाथ को राजस्थान का सीएम बनाएं
अमित शाह ने कहा कि चांद नाथ और बालक नाथ का अच्छा संपर्क रहा। उन्होंने कहा कि अब बालक नाथ जो की सांसद हैं, हम उन्हें विधायक बनाने जा रहे हैं। उनको टिकट भी दिया गया है। जब अमित शाह ने बालक नाथ का नाम लिया तो वहां मौजूद संत समाज और अन्य लोगों ने केंद्रीय मंत्री के सामने मांग रखी कि बालक नाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए। हालांकि इस बारे में अमित शाह ने कुछ भी नहीं कहा। आयोजन में बाबा बालक नाथ भी शामिल हुए थे।
पढ़ें राजस्थान से बड़ी खबर, बदल गई चुनाव की तारीख, अब 25 नवंबर को मतदान, जानें क्या है वजह
सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस बार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने नया प्रयोग किया है। यह प्रयोग मध्य प्रदेश में भी किया गया है। पार्टी ने बड़ी सीटों की जिम्मेदारी सांसदों को दी है। ऐसे में अब सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। सांसद बालक नाथ को तिजारा से टिकट दिया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का बेहद करीबी माना जाता है।
जयपुर में सांसदों का विरोध
हालांकि जयपुर में और कई जगहों पर सांसदों का विरोध हो रहा है। स्थानीय भाजपा के नेताओं का कहना है कि उन्होंने बाहरी नेताओं को टिकट दिया है। सांसद दीया कुमारी, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद देव जी पटेल को भी विरोध का सामना करना पड़ा है।