राजस्थान में 5 जनवरी को फिर से होंगे चुनाव, 8 को आएगा परिणाम, जानिए क्या है पूरा मामला

राजस्थान में अब जल्द ही बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। एक-दो दिन में सीएम भी फानल हो जाएगा। लेकिन गंगानगर जिले की श्री करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को फिर चुनाव होगा। क्योंकि यहां के प्रत्याशी की चुनाव के दौरान अचानक मौत हो गई थी।

जयपुर, राजस्थान में इस बार 199 विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ है । इनमें से भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने की तैयारी कर ली है और जल्द से जल्द सीएम फेस को लेकर भी फैसला होने वाला है। लेकिन इस बीच अब राजस्थान में एक बार फिर से चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। नया साल शुरु होते ही 5 जनवरी को राजस्थान में फिर से एक विधानसभा सीट पर चुनाव होगा। यह सीट गंगानगर जिले की श्री करणपुर विधानसभा सीट है।

इस वजह से होगा इस सीट पर चुनाव

Latest Videos

दरअसल, इस बार इस सीट पर चुनाव नहीं हो सका। कारण ये रहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी की चुनाव से कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। कांग्रेस ने यहां से बुजुर्ग प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर को टिकट दिया था। जबकि वे अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे और बीमार होने के कारण चुनाव नहीं लड़ने की बात कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने फिर भी उनको टिकट दे दिया।

प्रचार करते वक्त बिगड़ गई ती तबीयत

गुरमीत सिंह कुन्नर बीमार होने के कारण व्हील चेयर पर वे नामाकंन भरने के लिए पहुंचे और उसके प्रचार करने से पहले ही उनकी तबियत बिगड़ी और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इस कारण इस सीट पर चुनाव नहीं हो सका था। अब चुनाव आयोग ने आज इसके लिए अधिसूचना जारी कर बताया है कि यहां पर पांच जनवरी को चुनाव होगा और आठ जनवरी को परिणाम आएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान