राजस्थान की जनता को केंद्र सरकार का तोहफा, जल्द शुरू की जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन शहरों को मिलेगा लाभ

सीएम अशोक गहलोत की घोषणाओं की झड़ी के बाद अब भाजपा भी जनता को लुभाने में लगी है। केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान के लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Sep 4, 2023 5:21 AM IST

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में करीब 3 महीने से भी कम समय बचा है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार एक के बाद एक नई घोषणाएं करने के साथ बिजली दर में छूट देने जैसी राहत देकर जनता को लुभाने में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी चुनाव प्रचार कर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बना रही है। इसके साथ ही अब भाजपा की केंद्र सरकार ने राजस्थान वासियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है जिसका लाभ प्रदेश के आठ बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को मिलेगा।

10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी
केंद्र सरकार की मंशा है कि देश में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसमें राजस्थान भी शामिल रहेगा। इस स्कीम के तहत ये इलेक्ट्रॉनिक बसें उन्हीं शहरों में चलाई जाएंगी जहां की आबादी 5 लाख से ज्यादा है। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा, और उदयपुर ऐसे शहर हैं जहां आबादी 5 लाख से ज्यादा है। ऐसे में इन शहरों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिल सकती है।

पढ़ें. राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम गहलोत के 7 बड़े फैसले

साल के अंत में बसों के संचालन की उम्मीद
केंद्र सरकार की इस घोषणा के तहत चलने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसें एक जैसी ही होगी। हालांकि अभी तक बसों के संचालन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है कि इन बसों का संचालन कब से किया जाएगा लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। 

पढ़ें. CM गहलोत का बड़ा फैसला: लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को राजस्थान में नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

प्रदूषण को रोकना इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मुख्य कारण
आधुनिक युग में बाइक, कार और बसें सभी इलेक्ट्रिक से भी चल रही हैं। कई बड़ी कंपनियों हाल ही में कार में इलेक्ट्रिक वैरियंट निकका हैं। वैसे ही अब केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को तवज्जो देने में लगी है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का मुख्य कारण पर्यावरण प्रदूषण रोकना भी है। इलेक्ट्रिक बसों से सफर में समय की भी बचत होगी। 

Share this article
click me!