
जयपुर. राजस्थान की पिंक सिटी कहलाने वाले शहर जयपुर से मात्र 20 मिनट की दूरी पर मौजूद है एक ऐसी जगह जहां पहुंच कर आपको लगेगा जैसे किसी और दुनिया में पहुंच गए हो। इस जगह का नाम है एलीफैंटास्टिक। ये देश का सबसे लोकप्रिय एलीफेंट फार्म है और हाथी प्रेमियों के लिए ये एक स्वर्ग की तरह है। यहां हाथियों का पालन पोषण किया जाता है। इस फार्म पर देश- विदेश के सैलानी आकर हाथियों की दिनचर्या के बारे में जानते हैं और उनके साथ वक्त बिताते हैं।
हाथियों को खाना खिलाने का उत्साह सभी में देखा जा सकता है। यहां हाथियों के लिए स्पेशल ऑर्गेनिक कलर बनाए जाते हैं जो उनकी त्वचा के लिए सेफ और अच्छे हो। इन्हीं रंगो से बच्चे-बड़े सभी इन हाथियों पर कलर करते हैं। हाथियों के साथ इस रंगो भरी एक्टिविटी के बाद अगला पड़ाव आता है उन्हें नहलाने का।
सभी वर्ग के लोग इस एक्टिविटी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। पॉपुलर बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसे रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा के अलावा कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी यहां अक्सर आते हैं और फैमिली टाइम को इन हाथियों के साथ एंजॉय करते हैं।
हाथियों को नहलाने के बाद उन्हें वॉक पर भी ले जाया जाता है। हाथी एक सोशल एनिमल है और जब इंसान उनके साथ वक्त बिताते हैं, उनकी दिनचर्या में भाग लेते हैं तो हाथियों को भी ये बहुत पसंद आता है। इंसान और हाथियों के बीच का ये प्यारा अटूट बंधन है एलीफैंटास्टिक। एक विशेष बात कि हाथियों की सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए इस एलीफेंट फार्म में हाथियों पर सवारी करना सक्त मना है।
सुकून से भरे कुछ वक्त बिताने के बाद सैलानी सभी हाथियों से अलविदा लेते हैं और चल पड़ते हैं अपनी राह की तरफ अपने कैमरे में कई तस्वीर और जेहन में कई यादें संजोए। एक और बात सैलानियों को लुभाती है कि हाथियों के फार्म के अलावा एलीफैंटास्टिक दिल्ली, आगरा और जयपुर जिसे 'गोल्डन ट्राएंगल' भी कहा जाता है उसका टूर भी कराती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।