
जोधपुर. हैरान करने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित डांगियावास थाना इलाके के बावरला गांव में रहने वाले दीपाराम और उसकी पत्नी सुगना देवी का यह पूरा मामला है। 70 साल के दीपाराम ने अपनी पत्नी की जघन्य हत्या कर, उसके बाद खुद की भी जान दे दी। जिस घर में दोनों रहते थे उस घर की दीवार पर कोयले से लिख दिया गया कि इस घर को गौशाला के लिए दान दे देना, अगर किसी ने बेचने की कोशिश की तो उसका सत्यानाश हो जाएगा।
इस बेबसी में पति ने ना चाहकर भी चुन लिया मौत का रास्ता
इस पूरे मामले के बारे में डांगियावास थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टल विभाग से रिटायर होने वाले दीपाराम की उम्र करीब 70 साल थी। वह पिछले कुछ समय से शरीर के एक हिस्से मैं लकवा ग्रस्त थे। उनकी पत्नी सुगना देवी जिसकी उम्र करीब 68 साल थी, वह दोनों कान से कम सुनती थी। कुछ दिन पहले उसके एक पैर में फ्रैक्चर भी हो गया था , इस कारण उसने बेड से उठना ही बंद कर दिया था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सुगना देवी तेज तेज चिल्लाती थी, क्योंकि उन्हें सुनाई नहीं देता था तो उन्हें लगता था कि तेज चिल्लाने से ही और लोगों को सुनाई देगा। इसी कारण आए दिन पति और पत्नी में जोर-जोर से झगड़ा भी होता था।
पुलिस भी दोनों की लाशों की हालत देखकर कांप गई
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मरने से कुछ समय पहले दीपाराम ने पड़ोसियों को कहा था कि थोड़ी देर बाद पुलिस बुला लेना। पड़ोसियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन एक पड़ोसी जब दीपाराम और सुगना देवी को संभालने उनके घर गया तो वहां लाशें देखकर उसका दिल दहल गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई . पुलिस ने बताया कि परिवार का कोई रिश्तेदार भी नहीं है दंपत्ति का कोई बेटा या बेटी भी नहीं है फिलहाल लाशों को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और घर को लॉक कर दिया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।