70 साल के पति ने पत्नी की हत्या के बाद कर ली सुसाइड, कोयले से दीवार पर लिख गया खतरनाक बात

Published : Feb 26, 2023, 10:37 AM ISTUpdated : Feb 26, 2023, 10:44 AM IST
jodhpur news shocking crime stories 70 year old husband commits suicide after killing his wife in Rajasthan

सार

राजस्थान के जोधपुर में जो घटना घटी उसे देख पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। एक 70 साल के पति ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या की। इसके बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया। मरने से पहले वह घऱ दीवार पर कोयले लिखा-जो हम दोनों को बचाएगा, उसका सत्यानाश हो जाएगा।

जोधपुर. हैरान करने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित डांगियावास थाना इलाके के बावरला गांव में रहने वाले दीपाराम और उसकी पत्नी सुगना देवी का यह पूरा मामला है। 70 साल के दीपाराम ने अपनी पत्नी की जघन्य हत्या कर, उसके बाद खुद की भी जान दे दी। जिस घर में दोनों रहते थे उस घर की दीवार पर कोयले से लिख दिया गया कि इस घर को गौशाला के लिए दान दे देना, अगर किसी ने बेचने की कोशिश की तो उसका सत्यानाश हो जाएगा।

इस बेबसी में पति ने ना चाहकर भी चुन लिया मौत का रास्ता

इस पूरे मामले के बारे में डांगियावास थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टल विभाग से रिटायर होने वाले दीपाराम की उम्र करीब 70 साल थी। वह पिछले कुछ समय से शरीर के एक हिस्से मैं लकवा ग्रस्त थे। उनकी पत्नी सुगना देवी जिसकी उम्र करीब 68 साल थी, वह दोनों कान से कम सुनती थी। कुछ दिन पहले उसके एक पैर में फ्रैक्चर भी हो गया था , इस कारण उसने बेड से उठना ही बंद कर दिया था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सुगना देवी तेज तेज चिल्लाती थी, क्योंकि उन्हें सुनाई नहीं देता था तो उन्हें लगता था कि तेज चिल्लाने से ही और लोगों को सुनाई देगा। इसी कारण आए दिन पति और पत्नी में जोर-जोर से झगड़ा भी होता था।

पुलिस भी दोनों की लाशों की हालत देखकर कांप गई

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मरने से कुछ समय पहले दीपाराम ने पड़ोसियों को कहा था कि थोड़ी देर बाद पुलिस बुला लेना। पड़ोसियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन एक पड़ोसी जब दीपाराम और सुगना देवी को संभालने उनके घर गया तो वहां लाशें देखकर उसका दिल दहल गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई . पुलिस ने बताया कि परिवार का कोई रिश्तेदार भी नहीं है दंपत्ति का कोई बेटा या बेटी भी नहीं है फिलहाल लाशों को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और घर को लॉक कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-एक सेकंड की गलती से तबाह हो गया हंसता खेलता परिवार: पिता और बेटी की मौत, एक ही चिता पर जलीं लाशें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद