एक शादी ऐसी भी: पिता ने बेटी को दुल्हन बनाकर तोहफे में दिया 2 किलो सोना, हैलिकॉप्टर से आया दूल्हा

Published : Feb 26, 2023, 11:06 AM IST
Millionaire father married his daughter in a unique way in water news

सार

राजस्थान के पाली में एक शादी हुई जिसकी चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। पिता ने बेटी को दुल्हन बनकर 2 किलो सोना दहेज में दिया। दूल्हा दुल्हन को लेने के लिए हैलिकॉप्टर से लेने आया था। करोड़पति पिता की बेटी ने किसी बड़े होटल की जगह गांव से यह शादी की।

पाली. राजस्थान के पाली में एक ऐसी शादी हुई जिसकी चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। पिता ने बेटी को दुल्हन बनकर दो किलो सोना दहेज में दिया। तो दूल्हा दुल्हन को लेने के लिए हैलिकॉप्टर से लेने आया था। करोड़पति पिता की बेटी ने किसी बड़े होटल की जगह गांव से यह शादी की।पाली. राजस्थान के पाली जिले में हुई एक शादी इस बार पूरे देश में सुर्खियों में बनी हुई है। यह शादी किसी राजनेता की नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन की बेटी की है। बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी में उसे 2 किलो सोने के जेवरात, 100 किलो चांदी लाखों रुपए के उपहार दिए हैं। इतना ही नहीं इस शादी में आए बाराती के स्वागत के लिए करीब 10 किलोमीटर तक शहनाइयां बजाने वालों को बैठाया गया। शादी में 100 तरीके के व्यंजन बनाए गए।

पिता का कई राज्यों में बिजनेस, बेटी ने कहा शादी तो गांव में होगी

यह शादी थी पाली जिले के बिजनेसमैन महेंद्र सिंह की बेटी वंशिका की। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह का प्रॉपर्टी और पानी की पाइपों का बड़ा कारोबार है। महाराष्ट्र सहित देश के आधा दर्जन राज्यों में उनका बिजनेस है लेकिन उनकी इच्छा थी कि बेटी की शादी तो गांव में ही पुराने तौर-तरीकों से करेंगे। हालांकि शादी भले पुराने तौर-तरीकों से हुई हो। लेकिन पिता महेंद्र ने अपनी बेटी की शादी में कोई भी कमी नहीं रखी है। करोड़ों रुपए के जेवरात के अलावा महेंद्र ने अपनी बेटी को कार सहित लाखों रुपए का घरेलू सामान भी दिया है।

10 किलोमीटर एरिया में बजी शहनाई...हैलिकॉप्टर से आया था दूल्हा

आपको बता दें कि वंशिका का पति कुलदीप सिंह जी पाली जिला का ही रहने वाला है। जिसके पिता लक्ष्मण सिंह भी पेशे से करोड़पति कारोबारी है। बारात को करीब 5 किलोमीटर पहले एक लक्जरी रिसॉर्ट में रुकवाया गया। हालांकि 10 किलोमीटर एरिया में जगह-जगह शहनाई वालों को बताया गया। बरात में दूल्हा तो हेलीकॉप्टर में सवार होकर आया जबकि उसके साथ वाले लोग विंटेज कारों में। शादी में आए मेहमानों को राजस्थान सहित प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों के अलग अलग तरीके के पकवान परोसे गए। पाली में हुई इस शाही शादी का खर्च करीब 4 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी