बिग बॉस विनर एलविश यादव की मुश्किलें फिर बढ़ने वाली हैं। रेव पार्टियों से गिरफ्तार पांच आरोपियों के पास से जहर मिला है। पुलिस ने उसे लैब भेजा औऱ रिपोर्ट आने पर एल्विश को फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
जयपुर। बिग बॉस OTT 2 के विनर एलविश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों उन पर रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था। अब इसी मामले में एक नया और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस ने प्रारंभ में जिन पांच आरोपियों को पकड़ा था उनके पास से 20 एमएल जहर बरामद हुआ है।
जहर के सैंपल टॉक्सिकोलॉजी लैब भेजे
जहर बरामद होने के बाद अब मामला लगातार गंभीर हो गया है क्योंकि पुलिस ने अब इस जहर की जांच के लिए सैंपल जयपुर के टॉक्सिकोलॉजी लैब भेजा है जहां पता चल सकेगा कि आखिर जहर किसका है। आपको बता दें कि पुलिस ने मामले में 3 नवंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस को पांच कोबरा सांप भी मिले थे।
सांप कहां से लाते हैं…पता लगा रही पुलिस
हालांकि अभी पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह लोग सांप आदि कहां से लाते हैं और इनका जहर कैसे निकाला जाता है। वहीं अब जल्द ही पुलिस एलविश यादव और सपेरे राहुल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।
पढ़ें सांपों का नशा और विदेशी लड़कियों में मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव से 3 घंटे पूछी राज की बात
एलविश यादव मामले में नामजद आरोपी
नोएडा पुलिस ने एलविश यादव को मामले में नामजद किया हुआ है। ऐसे में पूरी जांच के बाद ही पुलिस क्लीनचिट दे पाएगी। वहीं इस मामले में वन विभाग की दखलअंदाजी होना भी शुरू हो चुकी है। पुलिस और वन विभाग दोनों लगातार इस मामले की तहकीकात में जुटे हैं।
नशे के तौर पर भी प्रयोग करते हैं सांप का जहर
सांप का जहर एक नशे के तौर पर भी प्रयोग में लाया जाता है। हालांकि अभी भारत में इसकी इतनी ज्यादा डिमांड नहीं है लेकिन अन्य देशों में इसे ऊंचे दाम में भारी डिमांड होने के चलते बेचा जाता है। कई रेव पार्टियों में इस प्रकार के जहर का युवा सेवन कर नशे के लती बन रहे हैं।