सार

सांपों के जहर का नशा और विदेशी लड़कियों के साथ रेव पार्टी के मामले में पु​लिस और वकीलों ने मिलकर 3 घंटे तक पूछताछ की।

नोएडा. सांपों के जहर का नशा और विदेशी लड़कियों के साथ रेव पार्टी वाले मामले में एल्विश यादव से कड़ी पूछताछ की गई। करीब 3 घंटे तक चली इस पूछताछ में पुलिस और वकीलों ने मिलकर एल्विश को घेरे रखा।

रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पु​लिस ने 5 सपेरों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एल्विश यादव से भी पूछताछ की जा रही है। एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता है। इस मामले में एल्विश को सेक्टर 20 में स्थित थाने पर बुलाया गया था। जहां वह मंगलवार देर रात पहुंचा। जहां करीब सुबह 5 बजे तक एल्विश से पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस और करीब 7 वकीलों द्वारा बारी बारी से पूछताछ की गई।

3 साल तक की हो सकती है सजा

सांपों के जहर वाले मामले में अगर एल्विश यादव दोषी पाया जाता है। तो उस पर वन विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। जिसमें एल्विश के खिलाफ एचटू केस दर्ज किया जाएगा और अपराध सिद्ध होने पर उसे 3 साल तक की सजा भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को सांपों के साथ पकड़ा है उनके पास सांपों को रखने या उनका प्रदर्शन करने का भी कोई लाइसेंस नहीं है। ऐसे में यह तो यह हो गया कि अवैध रूप से सांपों के जहर के जहर के कारोबार में लिप्त हैं।

यह भी पढ़ें :  Diwali in Ayodhya : अयोध्या में धूमधाम से मनेगी दीपावली, लेजर शो से जगमगाई हर की पौड़ी

 

एल्विश बोला मेरा कोई लेना देना नहीं

हालांकि एल्विश यादव नो​टिस मिलने के बाद थाने तो पहुंच गया था। लेकिन इस दौरान वह काफी डरा और सहमा हुआ था। पूछताछ के दौरान वह यही कहता रहा कि उसका सांपों के जहर के नशे की सप्लाई से कोई लेनादेना नहीं है। ऐसे में उससे रात करीब 2 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रेक पर शरारती यूट्यूबर ने फोड़े पटाखे, खुले आम दे रहा बड़े हादसे को ​निमंत्रण