राजस्थान के पाली जिले से एक दुखद खबर है, जहां बेटी के पैदा होते ही पिता की मौत हो गई। पूरा परिवार बेटा होने की मन्नत मांग रहा था। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। ईश्वर ने बेटे की जगह बेटी दी और उसी दिन पिता की सांस छीन ली ।
पाली. खबर राजस्थान के पाली जिले से है। परिवार में पहले ही चार बेटियां थी , परिवार को वंश चलाने के लिए बेटा चाहिए था । पत्नी पांचवी बार गर्भवती हुई , पूरा परिवार बेटा होने की मन्नत मांग रहा था। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। ईश्वर ने बेटे की जगह बेटी दी और उसी दिन पिता की सांस छीन ली । बेटी के जन्म से कुछ देर पहले ही पिता हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गए । परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटनाक्रम राजस्थान के पाली जिले के रोहट इलाके का है ।
पांचवीं बार गर्भवती थी पत्नी...बेटी हुई तो पिता की मौत
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम पाली रोहट नेशनल हाईवे पर पिंटू नाम के एक युवक को एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी से टक्कर मार दी। पिंटू सड़क के किनारे फुटपाथ पर साफ सफाई का काम कर रहा था । बुधवार शाम को वह साफ सफाई करने के बाद अस्पताल जाने वाला था । परिवार के लोग अस्पताल में उसकी पत्नी को लेकर गए थे। वह पांचवीं बार गर्भवती थी, लेकिन अस्पताल जाने से पहले पिंटू की मौत हो गई ।
5 बेटियों के सिर से पिता का साया एक ही झटके में उठ गया
उधर जिस ट्रैक्टर से पिंटू के टक्कर लगी उसी ट्रैक्टर के चालक सुनील को गंभीर हालत में जोधपुर जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिंटू का परिवार पिंटू के आने का इंतजार कर रहा था , लेकिन कुछ देर बाद ही पिंटू की मौत की खबर आई । उधर पिंटू की मौत की खबर परिवार के पास पहुंची और बुधवार रात पिंटू की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया । संतान के जन्म के बाद भी परिवार में गम का माहौल था। पुलिस ने बताया कि पिंटू के पहले ही 4 बेटियां थी। परिवार इस बार बेटे की आस तक रहा था, लेकिन बेटी पैदा हुई । पांच बेटियों के सिर से पिता का साया एक ही झटके में उठ गया।