कुछ दिन पहले दौसा जिले में ही सवेरे वॉक के दौरान सतोंष और उनकी पत्नी सीमा पार्क के पास से गुजर रहे थे। तभी एक घोड़ा बिदक गया और उसने सीमा मीणा पर लातें बरसा दीं। उसके बाद घोड़ा दौड़ गया। सीमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कुछ दिन इलाज के बाद वे कोंमा में चली गई। उधर खुश मिजाज संतोष मीणा फिर से तनाव में डूब गए।