रेलवे स्टेशन पर महिला को शुरू हो गया लेबर पेन, बेसुध होकर गिर पड़ी, फिर जो हुआ वो मानवता का चमत्कार था!

शिक्षानगरी से मशहूर यानि राजस्थान के कोटा शहर की रेलवे स्टेशन पर मानवता की अनोखी मिसाल देखनो को मिली। जहां एक गर्भवती महिला का अचानक लेबर पेन शुरू हो गया तो सफाईकर्मी महिलाओं ने डॉक्टरों की तरह डिलेवरी कराई।

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में अजीबो गरीब घटना सामने आई है। एक महिला ने रेलवे स्टेशन पर बच्चे को जन्म दिया है। इस तरह की घटना कोटा ही नहीं प्रदेश में ही पहली बार हुई है कि किसी महिला ने रेलवे स्टेशन पर बिना डॉक्टर्स की मदद के बच्चे को जन्म दिया है। घटना कोटा रेलवे स्टेशन की है।

सफाई कर्मचारी महिलाएं जब देवदूत बनकर आईं...

Latest Videos

दरअसल कोटा में रेलवे स्टेशन पर गेट नंबर दो के नजदीक अपने पति के साथ बैठी महिला को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया। पति और पत्नी भवानीमंडी जाने के लिए ट्रेन लेना चाह रहे थे। महिला करीब साढ़े आठ महीने की गर्भवती थी। अचानक वह चीखने चिल्लाने लगी । पति हैरान हो गया। वह मदद के लिए इधर उधर भागा इस दौरान पत्नी चीखती हुई अचेत हो गई। आसपास काम कर रही सफाई कर्मचारी महिलाएं मानों देवदूत बनकर आई हों। इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल की दो महिला पुलिसकर्मी वहां आ गई। सभी ने मिलकर महिला को उठाया और नजदीक ही एक रूम मे ले जाकर सुरक्षित प्रसाव कराया।

भगवान की दया से सब कुछ सुरक्षित तरह से हो गया

इस दौरान पति वहीं मौजूद था। कुछ देर के बाद अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आई, पता चला कि बेटा हुआ है। अंदर से महिला आई और बेटे को पिता के हाथों में सौंपा। बाद में नजदीक ही अस्पताल में मां और नवजात को रवाना कर दिया गया। बच्चे का सुरक्षित प्रसव हुआ तो स्टेशन पर मौजूद लोगों ने पूरी टीम को बधाई दी। सफाई कर्मचारी महिलाओं का कहना था कि ऐसी स्थित बनी कि कुछ समझ ही नहीं पाए, भगवान का नाम लिया और उसके बाद प्रसव कराने में मदद की। भगवान की दया से सब कुछ सुरक्षित तरह से हो गया। पति और स्टेशन पर मौजूद लोगों ने महिला सफाई कर्मियों और सुरक्षा बल में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का आभार जताया।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah