AIMIM चीफ 2 दिन के लिए आ रहे राजस्थान, औवेसी के आने से पहले सीएम गहलोत ने किया ये काम, जानें पूरा मामला

राजस्थान के भरतपुर शहर के समुदाय विशेष के दो युवकों की हत्या के बाद एआईएमआईएम के चीफ के प्रदेश आने की खबर सामने आई है। पर उनके आने से पहले सीएम ने पीड़ित परिवारों को क्यों बना दिया लखपति। जाने AIMIM चीफ ओवैसी के राज्य में आने की वजह।

जयपुर (jaipur). एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज राजस्थान आ रहे हैं। आज और कल दो दिन राजस्थान के दौरे पर रहेंगे और अपनी पार्टी को राजस्थान में मजबूत करने के लिए सभाएं करेंगे। औवेसी के आने से पहले राजस्थान सरकार ने ऐसा काम किया जिसकी किसी को कल्पना नहीं थी। गहलोत सरकार ने दो मुस्लिम परिवारों को चंद मिनटों में ही लखपति बना दिया। इन दोनो परिवारों के चक्कर में औवेसी ने राजस्थान सरकार और राजस्थान पुलिस को घेरा था।

यह है पूरा मामला

Latest Videos

दरअसल भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके में रहने वाले जुनैद और नासिर की लाश हरियाणा के भिवानी जिले में जली गाड़ी में मिली। दोनो के सिर्फ कंकाल ही बरामद हो सके। उनकी हत्या की आशंका जताते हुए भरतपुर में केस दर्ज कराया गया। पता चला कि बजरंग दल और गौ रक्षा दल के कुछ युवकों ने दोनो को जिंदा जला दिया। इस मामले की फिलहाल भरतपुर और हरियाणा पुलिस जांच कर रही है लेकिन इस जांच के बीच में ही औवेसी कूद गए। उन्होनें सरकार को घेरा और पुलिस को लापरवाही बता दिया। औवेसी के ट्विट के कुछ देर बाद ही सरकार की मंत्री जाहिदा खान भरतपुर उस जगह पहुंची जहां जुनैद और नासिर की लाशों के अवशेष लेकर लोगों ने धरना शुरू कर दिया था। सरकार ने दोनो परिवारों को सरकारी नौकरी, करीब बीस लाख रुपए कैश और अन्य सरकारी सेवा देने की बात कही और धरना खत्म कराया। जबकि जुनैद पर गौ तस्करी के पांच केस दर्ज थे और इसी कारण उस पर करीब चार हजार का इनाम भी था।

इसलिए सरकार ने की पीड़ित परिवार पर धनवर्षा

चर्चा है कि चुनावी साल में सरकार किसी तरह का कोई नया विवाद नहीं चाहती, इसी कारण सरकार ने जांच पूरी होने का इंतजार किए बिना ही दोनो परिवारों को लाखों रुपए दे दिए। सरकार नहीं चाहती की इस मामले में औवेसी किसी तरह की राजनीति करें और मुस्लिम समाज... कांग्रेस के हाथ से फिसले। इसी कारण सरकार ने बिना ज्यादा दिमाग लगाए यह कदम उठाया। हांलाकि बीजेपी और अन्य हिंदु संगठन इसके पक्ष में नहीं थे।

AIMIM चीफ पहुंच रहे प्रदेश के दौरे पर

अब बात औवेसी के दौरे की... औवेसी अलवर और भरतपुर में दौरे करेंगे। दोनो ही जगहों पर मेव समाज और मुस्लिम समाज बडी संख्या में है। भरतपुर मे तो दौरा उस जगह पर किया जाएगा जहां पर नासिर और जुनैद रहते थे। वहां बड़ी संख्या में भी जुटने की उम्मीद हैं। इससे पहले पिछले साल भी औवेसी सीकर, झुझुनूं समेत कई जिलों के दौरे कर चुके हैं पार्टी को यहां मजबूत करने के लिए।

इसे भी पढ़े- भरतपुर में बढ़ी टेंशनः 2 युवकों के जलाने के मामले में जुड़ा गौ तस्करी का एंगल, AIMIM के सुप्रीमों की हुई इंट्री

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश