
जयपुर. राजस्थान के कोटा जिले में देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई। दोनो अपने होने वाले जीा के घर जा रहे थे और वहां पर लगन सौंपने वाले थे। लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। हादसा कोटा जिले के इटावा इलाके में मंगलवार देर रात हुआ। कोटा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इटावा इलाके में हुए हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि खातोली इलाके के बमुलिया निवासी अंजली बैरवा की शादी इटावा निवासी अंकित बैरवा के साथ तय हुई थी।
शादी की पहली रस्में पूरी करने दूल्हे के घर जा रहे थे भाई
दोनो परिवार खुश थे और दोनो ही परिवारों में शादी से पहले होने वाली रस्में पूरी की जा रहीं थीं। कल यानि पंद्रह मई को अंजलि का लगन दिया जाना था। अंजलि के परिवार के सदस्य और उसके दो भाई लगन लेकर दूल्हे के घर गए। पूरा परिवार तो वापस लौट आया लेकिन दुल्हन के दो भाई वापस नहीं आए। देर रात करीब एक बजे पता चला कि दोनो की हादसे में मौत हो गई। दोनो एक ही बाइक पर थे।
दूल्हा-दुल्हन दोनों के नहीं रुक रहे आंसू
इटावा बाइपास के नजदीक देर रात एक भारी भरकम ट्रक ने अंजलि के से भाई अंकित और चचेरे भाई हेतराम को रौंद दिया। दोनो के शरीर कुचले गए। दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिवार वालों को जब पता चला तो कोहराम मच गया। आज सवेरे दोनो की लाशों को परिजनों को सौंपा गया है। भाईयों की लाशें देखकर बहन और होने वाले बहनोई का रो-रोकर के हाल बेहाल है। घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार का हर सदस्य बिलख रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।