हेड कॉन्सटेबल ने टांके में कूदकर दी जान, विधायक दिव्या मदरेणा का नाम आ रहा सामने, जानें पूरा मामला

फलोदी में आज एक हेड कांस्टेबल की लाश थाने के पास ही एक टांके में मिली। चर्चा है कि हेड कांस्टेबल के बेटे जो कि उप प्रधान है उससे विधायक दिव्या मदरेणा का विवाद हो गया था। बेटे की गिरफ्तारी से आहत पिता ने जान दे दी।

फलोदी। फलोदी जिले के एक थाने में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। उसकी लाश थाने के नजदीक बने पानी के टांके में मिली है। इसी पानी के टांके से पूरा थाना और आसपास का इलाका भी पानी पीता है।‌ इस पूरे घटनाक्रम में जोधपुर के ओसियां विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का नाम भी सामने आ रहा है।‌ मामला गंभीर है और पुलिस अधिकारी भी इसमें कुछ कहने से फिलहाल बच रहे हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पानी के टांके में मिली हेड कॉस्टेबल की लाश
दरअसल फलोदी जिले के चाखू थाना में तैनात हेड कांस्टेबल चेनाराम बाना की मौत का मामला सामने आया है।‌ उनकी लाश पानी के टांके से बरामद की गई है। चेनाराम का बेटेा खेमाराम बाना जोधपुर के तिवारी कस्बे से उपप्रधान है। उनका नाम खेमाराम बाना है। चाखू थाने में तैनात चेनाराम मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे।

Latest Videos

पढ़ें  पाली में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पटरियों पर लगाई छलांग

हेड कॉन्सटेबल के बेटे से विधायक का विवाद
बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले जोधपुर के ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और उपप्रधान खेमाराम का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।‌ अपने भाषण के दौरान दिव्या मदेरणा में खेमाराम बाना पर कई तंज कसे थे। उसका जवाब देने के बाद खेमाराम को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।‌ खेमाराम को जिस थाने में बंद किया गया था उस समय हेड कांस्टेबल चेनाराम वहीं पर तैनात थे।

पढ़ें बॉयफ्रेंड का टॉर्चर अब सहा नहीं जाता...सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, लिखा- नहीं भूल पा रही वो फोटो

बेटे की गिरफ्तारी पर आहत होकर जान देने की चर्चा
संभावना है कि चेनाराम बाना ने इस घटना से आहत होकर और बेटे की गिरफ्तारी के कारण सुसाइड कर लिया।‌ हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।‌ कहा जा रहा है कि अगर यह बात सच होती है तो विधायक दिव्या मदेरणा को राजनीतिक तौर पर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर चुकी हैं। उन पर पहले भी दो बार हमला हो चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk