हेड कॉन्सटेबल ने टांके में कूदकर दी जान, विधायक दिव्या मदरेणा का नाम आ रहा सामने, जानें पूरा मामला

Published : Sep 08, 2023, 04:40 PM IST
jodhpur suicide

सार

फलोदी में आज एक हेड कांस्टेबल की लाश थाने के पास ही एक टांके में मिली। चर्चा है कि हेड कांस्टेबल के बेटे जो कि उप प्रधान है उससे विधायक दिव्या मदरेणा का विवाद हो गया था। बेटे की गिरफ्तारी से आहत पिता ने जान दे दी।

फलोदी। फलोदी जिले के एक थाने में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। उसकी लाश थाने के नजदीक बने पानी के टांके में मिली है। इसी पानी के टांके से पूरा थाना और आसपास का इलाका भी पानी पीता है।‌ इस पूरे घटनाक्रम में जोधपुर के ओसियां विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का नाम भी सामने आ रहा है।‌ मामला गंभीर है और पुलिस अधिकारी भी इसमें कुछ कहने से फिलहाल बच रहे हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पानी के टांके में मिली हेड कॉस्टेबल की लाश
दरअसल फलोदी जिले के चाखू थाना में तैनात हेड कांस्टेबल चेनाराम बाना की मौत का मामला सामने आया है।‌ उनकी लाश पानी के टांके से बरामद की गई है। चेनाराम का बेटेा खेमाराम बाना जोधपुर के तिवारी कस्बे से उपप्रधान है। उनका नाम खेमाराम बाना है। चाखू थाने में तैनात चेनाराम मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे।

पढ़ें  पाली में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पटरियों पर लगाई छलांग

हेड कॉन्सटेबल के बेटे से विधायक का विवाद
बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले जोधपुर के ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और उपप्रधान खेमाराम का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।‌ अपने भाषण के दौरान दिव्या मदेरणा में खेमाराम बाना पर कई तंज कसे थे। उसका जवाब देने के बाद खेमाराम को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।‌ खेमाराम को जिस थाने में बंद किया गया था उस समय हेड कांस्टेबल चेनाराम वहीं पर तैनात थे।

पढ़ें बॉयफ्रेंड का टॉर्चर अब सहा नहीं जाता...सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, लिखा- नहीं भूल पा रही वो फोटो

बेटे की गिरफ्तारी पर आहत होकर जान देने की चर्चा
संभावना है कि चेनाराम बाना ने इस घटना से आहत होकर और बेटे की गिरफ्तारी के कारण सुसाइड कर लिया।‌ हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।‌ कहा जा रहा है कि अगर यह बात सच होती है तो विधायक दिव्या मदेरणा को राजनीतिक तौर पर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर चुकी हैं। उन पर पहले भी दो बार हमला हो चुका है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची