पत्नी गई थी रक्षाबंधन पर मायके, किसान ने फांसी लगाकर दी जान, जानें क्या थी वजह

कोटा में बारिश न होने के कारण फसल खराब होने से परेशान किसान ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई थी। घर लौटी तो फंदे पर पति लटका मिला।

Yatish Srivastava | Published : Sep 1, 2023 9:46 AM IST

कोटा। कोटा शहर में अब किसान के सुसाइड का मामला सामने आया है। किसान की पत्नी मायके गई थी इसी दौरान उसने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा कि किसान फसल खराब होने के कारण कई दिन से परेशान था। जिले की दीगोद थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।‌ फिलहाल शव परिजनों को सौंपने के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

पत्नी गई थी राखी बांधने किसान फंदे पर झूला
दीगोद थाना पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित ककरावाड़ा गांव में रहने वाले 45 साल के रामगोपाल ने सुसाइड कर लिया। 30 तारीख की शाम को उसकी पत्नी और तीन बच्चे राखी के त्योहार पर पीहर गए थे। 31 तारीख को जब वे लौटे तो देखा घर के नजदीक ही पशु बाडे़ में पिता ने फांसी लगा ली थी।

पढ़ें. जयपुर में परिवार ने एक साथ खाया जहरः मां-5 माह के बेटे की मौत, हॉस्पिटल में तड़प रहा पिता-बेटा

फसल खराबी को लेकर डिप्रेशन में था किसान
रामगोपाल के बड़े बेटे ने पुलिस को बताया कि पिछले दो-तीन साल से फसल अच्छी न होने के कारण पिता परेशान थे। इस बार अच्छी किस्म के बीज लाए थे। 5 बीघा जमीन पर सोयाबीन की फसल लगाई थी, लेकिन कई हफ्तों से बारिश नहीं होने के कारण वह डिप्रेशन में थे। कई दिनों से कह रहे थे कि फसल खड़ी नहीं हुई हम लोग बर्बाद हो जाएंगे। 

पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि फिलहाल परिजनों ने फसल खराबी की बात को लेकर सुसाइड करने की बात कही है लेकिन उसके अलावा अन्य तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने कल शाम शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया और आज परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया है। कल रात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें बॉयफ्रेंड का टॉर्चर अब सहा नहीं जाता...सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, लिखा- नहीं भूल पा रही वो फोटो

राजस्थान में लगभग 90 फ़ीसदी इलाके में पिछले तीन से चार सप्ताह से बारिश नहीं हुई है। कुछ जिलों में कुछ समय के लिए हल्की बारिश हुई है लेकिन इससे फसलों को कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि उमस बढ़ गई है। इससे राजस्थान के कई जिलों में किसानों की खड़ी फसलें झुलस रही है। पानी कम होने या नहीं होने के कारण फसलों में गंभीर बीमारियां भी लग रही हैं।

Share this article
click me!