Shocking News: तीन बच्चों को नहर में फेंककर खुद भी कूद गया पिता, वजह स्पष्ट नहीं

जालौर के एक व्यक्ति ने तीन बच्चों समेत नहर में छलांग लगा दी। व्यक्ति सुबह घर से निकला और बच्चों को लेकर पंजाब चला गया और वहां नहर में पहले बच्चों को फेंका फिर खुद भी कूद गया।   और फिर वहां से 

जालौर। राजस्थान के जालौर जिले के रहने वाले व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों को नहर में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी। वह सुबह जालौर से पंजाब के मुक्तसर जिला पहुंचा था। ऐसे में तीनों बच्चों और उसके पिता की तलाश में पंजाब की मुक्तसर पुलिस लगी हुई है। शुक्रवार सवेरे से उन बच्चों की तलाश की जा रही है, लेकिन गोताखोरों को नहर में कुछ नहीं मिला है।

पंजाब पुलिस ने किया संपर्क
उनकी तलाश में चार गोताखोर लगे हुए हैं, लेकिन उनको भी बच्चों और पिता का कोई सुराग नहीं मिला है। मौके से पुलिस को पिता और बच्चों के कपड़े एवं चप्पल मिली है। साथ ही एक पर्स मिला है जिसके आधार पर पुलिस ने जालौर जिले में रहने वाले उसके परिवार से संपर्क किया है।

Latest Videos

तीनों बच्चों को फेंकने के बाद खुद भी कूदा
इस बारे में जालौर पुलिस ने भी तफतीश शुरू कर दी है। जालौर पुलिस ने बताया कि 40 साल का रुपाराम अपने तीन बच्चों को लेकर आज सवेरे पंजाब पहुंचा था। उसके बच्चों के नाम सुरेश , दिलीप और मनीषा है। वहां मौजूद लोगों ने मुक्तसर पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति काफी देर तक नहर के नजदीक खड़ा था। अचानक उसने एक-एक कर अपने बच्चों को नहर पर फेंकना शुरू कर दिया। जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक वह खुद भी कूद गया।

पढ़ें टोंक में पत्नी को तालाब में डुबोकर युवक ने मार डाला, परिजनों ने लगाए ये आरोप

बच्चों को घुमाने की बात कहकर निकला था घर से
पुलिस का कहना है कि रुपाराम में अपनी पत्नी को यह कहा था वह तीनों बच्चों को घुमाने ला रहा है , लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वह तीनों बच्चों की हत्या कर देगा । फिलहाल राजस्थान से पुलिस की एक टीम पंजाब पहुंच चुकी है और रुपाराम और उसके तीन बच्चों की तलाश में जुट गई है। इस मर्डर और सुसाइड के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका