कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला पर हमला, गाड़ी पर बरसाए पत्थर...हाथ तोड़ा

Published : Nov 17, 2023, 04:02 PM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 04:05 PM IST
om prakash hudla

सार

दौसा में प्रचार करने गए कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुड़ला पर भीड़ ने हमला कर दिया। उनकी गाड़ी पर पथराव कर कांच तोड़ डाला। हमले में हुड़ला और उनके कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। 

दौसा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब करीब 8 दिन का समय बचा हुआ है। कांग्रेस और भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता राजस्थान में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय प्रत्याशी भी अपने इलाकों में लगातार गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है।  

प्रचार के लिए गए ओमप्रकाश हुड़ला पर भीड़ ने किया हमला
यहां मौजूदा विधायक और वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में विधायक को काफी चोट आई है। विधायक के पीएसओ और कार्यकर्ता भी चोटिल हो गए हैं। यही नहीं, नाराज लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया जिससे कार के शीशे तक टूट गए। दरअसल शुक्रवार को ओमप्रकाश प्रचार के लिए अपनी विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुरा गांव गए थे।

हुड़ला ने किरोड़ी लाल मीणा पर लगाया आरोप
ओमप्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसे ही उनका काफिला गांव में पहुंचा तो वहां करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग हाथों में लाठियां लेकर आए और उन पर हमला बोल दिया। अराजक तत्वों ने लाठियां बरसाने के साथ ही  इसमें वह और उनके कार्यकर्ता भी चोटिल हो गए। ओमप्रकाश ने कहा कि यह हमला किरोड़ी लाल मीणा ने करवाया है।  

इलाके में फोर्स तैनात
इस पूरी घटना के बाद इलाके में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए हैं। हालांकि सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वहां फोर्स तैनात करवाई गई। फिलहाल इलाके में हालात एकदम सामान्य हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पढ़ें वोट के लिए ये क्या किया भाजपा नेता ने, रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया