कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला पर हमला, गाड़ी पर बरसाए पत्थर...हाथ तोड़ा

दौसा में प्रचार करने गए कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुड़ला पर भीड़ ने हमला कर दिया। उनकी गाड़ी पर पथराव कर कांच तोड़ डाला। हमले में हुड़ला और उनके कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। 

दौसा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब करीब 8 दिन का समय बचा हुआ है। कांग्रेस और भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता राजस्थान में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय प्रत्याशी भी अपने इलाकों में लगातार गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है।  

प्रचार के लिए गए ओमप्रकाश हुड़ला पर भीड़ ने किया हमला
यहां मौजूदा विधायक और वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में विधायक को काफी चोट आई है। विधायक के पीएसओ और कार्यकर्ता भी चोटिल हो गए हैं। यही नहीं, नाराज लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया जिससे कार के शीशे तक टूट गए। दरअसल शुक्रवार को ओमप्रकाश प्रचार के लिए अपनी विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुरा गांव गए थे।

Latest Videos

हुड़ला ने किरोड़ी लाल मीणा पर लगाया आरोप
ओमप्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसे ही उनका काफिला गांव में पहुंचा तो वहां करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग हाथों में लाठियां लेकर आए और उन पर हमला बोल दिया। अराजक तत्वों ने लाठियां बरसाने के साथ ही  इसमें वह और उनके कार्यकर्ता भी चोटिल हो गए। ओमप्रकाश ने कहा कि यह हमला किरोड़ी लाल मीणा ने करवाया है।  

इलाके में फोर्स तैनात
इस पूरी घटना के बाद इलाके में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए हैं। हालांकि सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वहां फोर्स तैनात करवाई गई। फिलहाल इलाके में हालात एकदम सामान्य हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पढ़ें वोट के लिए ये क्या किया भाजपा नेता ने, रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद