प्रचार के दौरान रेप पीड़िता की पहचान छिपाना भूले, बढ़ न जाएं मुश्किलें

भाजपा की नेता दीया कुमारी ने वोट के चक्कर में ये क्या कर डाला। दीया कुमारी ने गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंची कार्यकर्ताओं के साथ और उनका इंटरव्यू कर डाला। अब वीडियो वायरल हो गया है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जयपुर। वोट के लिए कुछ भी करेगा, राजस्थान में चुनाव के दौरान फिलहाल कुछ ऐसी ही देखने को मिल रहा है। राजस्थान में 25 नवम्बर को चुनाव होने हैं और पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुद को बेहतर बताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं, लेकिन इन सबके बीच जयपुर में ऐसा मामला आया जिसमें चुनाव प्रचार के लिए सारी हदें तोड़ दीं। 

बस से उठा ले गए थे महिला को
दरअसल जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में आने वाले हरमाड़ा थाना इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप की जानकारी मिली थी। पता चला कि महिला अपनी सास के साथ बाजार गई थी और वहां से उसे बस में सवार कुछ लोग जबरन उठा ले गए। परिवार के लोग जब थाने गए तो पुलिस ने उन्हें वहां से चलता कर दिया और कहा कि रात तक नहीं आए तो रिपोर्ट लिखा देना। शुक्रवार को आरोपी महिला को उसके घर के नजदीक सूनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए।

Latest Videos

घर पहुंची महिला न बताई गैंगरेप की घटना
महिला घर पहुंची तो बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। उसे जबरन शराब पिलाई गई। विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। इस पूरी घटना की जानकारी सवेरे भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी को लगी। इस पर दीया कुमारी अपनी टीम के साथ पीड़िता के घर चली गईं। 

पढ़ें अपनी विधानसभा सीट पर खुद ही वोट नहीं डाल पाएंगे हनुमान बेनीवाल, जानें क्या है वजह

रेप पीड़िता और परिवार की पहचान उजागर कर दी
वहां उनके सामने ही उनके कार्यकर्ताओं ने पीड़िता, उसके सास, ससुर और परिवार के लोगों को बाहर बुला लिया। उनका इंटरव्यू कर दिया। उनकी पहचान तक उजागर कर दी। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। मामला बढ़ता देख पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए तो ले गई, लेकिन उसकी पहचान उजागर होने से अब दीया कुमारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...