चुनावी माहौल में 'महंगी' पड़ रहीं शादियां, गाड़ियां-टेंट हर चीज की हो रही दिक्कत

राजस्थान में चुनाव के चलते शादियां महंगी पड़ रही हैं। होटल, टेंट से लेकर गाड़ियां तक किराए पर नहीं मिल पा रहे हैं। इससे लोगों को परेशाना का सामना करना पड़ा। 

Yatish Srivastava | Published : Nov 17, 2023 9:30 AM IST

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। इसके पहले 23 नवंबर को राजस्थान में देवउठनी एकादशी की मौके पर बड़ी संख्या में शादी होगी। एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक करीब ढाई लाख शादियां होंगी। चुनावी माहौल में शादियां पड़ने से लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंड-बाजा, गाड़ियां आदि हर चीज की दिक्कत हो गई है। इसके अलावा चीजों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। 

निर्वाचन विभाग ने अधिगृहीत कर ली गाड़ी
इस बार चुनाव का असर शादियों पर भी पड़ रहा है। चुनाव के चलते इस बार बारात में जाने के लिए गाड़ियां तक नहीं मिल पा रही हैं। क्योंकि निर्वाचन विभाग ने करीब 1 महीने पहले ही गाड़ियों को अधिग्रहित कर लिया है। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Latest Videos

 शादी के सामान भी 15 से 20 प्रतिशत महंगे
शादियों में काम आने वाले हर सामान के दाम बढ़ चुके हैं। इनके दामों में पिछले साल की बजाय 15 से 20% का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही टेंट का सामान, हलवाई, फोटोग्राफर और बैंडबाजे के दाम में 20 से 25 % का इजाफा हुआ है। वहीं ड्राइवर,लेबर के दामों में 30 से 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके चलते लोगों को बजट से एक-दो लाख तक अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। 

पढ़ें वोट के लिए ये क्या किया भाजपा नेता ने, रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी

शादी समारोह में काम आने वाले ज्यादातर आइटम चुनाव के दौरान भी काम आते हैं। ऐसे में इनके दामों में वृद्धि हुई है। हालांकि इस बार चुनाव के चलते इनसे जुड़े काम करने वाले लोगों को थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है क्योंकि निर्वाचन विभाग की ओर से उन्हें अधिग्रहित करने के चलते शादी के सीजन में कमाई कम होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक