चुनावी माहौल में 'महंगी' पड़ रहीं शादियां, गाड़ियां-टेंट हर चीज की हो रही दिक्कत

Published : Nov 17, 2023, 03:00 PM IST
marriage

सार

राजस्थान में चुनाव के चलते शादियां महंगी पड़ रही हैं। होटल, टेंट से लेकर गाड़ियां तक किराए पर नहीं मिल पा रहे हैं। इससे लोगों को परेशाना का सामना करना पड़ा। 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। इसके पहले 23 नवंबर को राजस्थान में देवउठनी एकादशी की मौके पर बड़ी संख्या में शादी होगी। एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश में 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक करीब ढाई लाख शादियां होंगी। चुनावी माहौल में शादियां पड़ने से लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंड-बाजा, गाड़ियां आदि हर चीज की दिक्कत हो गई है। इसके अलावा चीजों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। 

निर्वाचन विभाग ने अधिगृहीत कर ली गाड़ी
इस बार चुनाव का असर शादियों पर भी पड़ रहा है। चुनाव के चलते इस बार बारात में जाने के लिए गाड़ियां तक नहीं मिल पा रही हैं। क्योंकि निर्वाचन विभाग ने करीब 1 महीने पहले ही गाड़ियों को अधिग्रहित कर लिया है। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 शादी के सामान भी 15 से 20 प्रतिशत महंगे
शादियों में काम आने वाले हर सामान के दाम बढ़ चुके हैं। इनके दामों में पिछले साल की बजाय 15 से 20% का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही टेंट का सामान, हलवाई, फोटोग्राफर और बैंडबाजे के दाम में 20 से 25 % का इजाफा हुआ है। वहीं ड्राइवर,लेबर के दामों में 30 से 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके चलते लोगों को बजट से एक-दो लाख तक अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। 

पढ़ें वोट के लिए ये क्या किया भाजपा नेता ने, रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी

शादी समारोह में काम आने वाले ज्यादातर आइटम चुनाव के दौरान भी काम आते हैं। ऐसे में इनके दामों में वृद्धि हुई है। हालांकि इस बार चुनाव के चलते इनसे जुड़े काम करने वाले लोगों को थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है क्योंकि निर्वाचन विभाग की ओर से उन्हें अधिग्रहित करने के चलते शादी के सीजन में कमाई कम होगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज