बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने से हुआ चमत्कार: 28 साल से गायब पिता लौटा घर...बेटा पहचान तक नहीं पाया

Published : Feb 16, 2023, 11:44 AM ISTUpdated : Feb 16, 2023, 02:56 PM IST
Miracle in Bageshwar Dham

सार

राजस्थान के उदयपुर से अनोखा मामला आया है। जहां 28 साल से लापता पिता को खोजने के लिए बेटा मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचा। कुछ ऐसा हुआ कि पिता 15 दिन के अंदर संत बनकर लौट आया। जिसे कोई नहीं पहचान पाया।

धौलपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पिछले करीब 28 साल पहले लापता हुआ एक युवक वापस अपने घर लौट आया है। हालांकि अब वह युवक नहीं बल्कि एक संत बन चुका है। गांव आने पर जब परिवार को इस बात का पता चला कि उनका परिवार का सदस्य वापस लौट आया है तो पूरा गांव ही खुशी के आंसू रोने लगा। वही जिस बेटे को संत 2 महीने की उम्र में छोड़कर चले गए थे वह बेटा तो अब फूले ही नही समा रहा है।

1995 में नौकरी करने के बहाने घर से निकला था

दरअसल, उदयपुर के जावद गांव का रहने वाला शक्ति सिंह 7 जुलाई 1995 को नौकरी जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन 6 महीने तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में परिवार वालों ने भी उसका काफी सर्च किया लेकिन उनके हाथ भी केवल निराशा के अलावा कुछ नहीं लगा। ऐसे में करीब 1 साल बाद उन्होंने तख्त सिंह की तलाश करना ही बंद कर दिया। लेकिन घर से जाने के बाद 4 साल तो तख्त सिंह ने नौकरी की और उसके बाद 24 साल से भक्ति करना शुरू कर दिया। जिसे अब कृपालु महाराज के नाम से जाना जाता है। कृपालु महाराज ने बताया कि 24 साल पहले जब उनकी मुलाकात एक मध्य प्रदेश के संत से हुई उसके बाद से उन्होंने दीक्षा ली और फिर भक्ति करने में ही लग गए।

बागेश्वर महाराज के धाम में बेटे ने लगाई थी अर्जी

वही कृपालु महाराज के बेटे नाथू सिंह ने बताया कि उसने केवल अपने परिवार वालों से यही सुना था कि जब वह केवल 2 महीने का था तब ही उसके पिता उसे छोड़कर चले गए थे। नाथू सिंह को तो अपने पिता का चेहरा तक याद नहीं था। जब थोड़ा समझदार हुआ तो नाथू ने भी अपने पिता की तलाश करना शुरू किया। हाल ही में करीब 15 दिन पहले वह टेलीविजन पर मध्यप्रदेश के बागेश्वर महाराज के कार्यक्रमों को देख वहां पहुंचा और वहां अपने पिता के मिलने की अर्जी लगाई। अब नाथू सिंह का कहना है कि भगवान ने उनकी अर्जी कबूल कर ली और उनके पिता से मिलवा दिया।

यह भी पढ़ें-भारत का एक ऐसा रहस्यमयी शिव मंदिर, जहां भगवान शंकर दिन में तीन बार बदलते हैं अपना रूप...होते हैं चमत्कार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी