
उदयपुर। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने बुधवार की रात पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ उदयपुर में सात फेरे लिए। रिलेशन की करीब 3 साल बाद उन्होंने शादी की। विवाह के वक्त उनका 2 साल का बेटा भी साथ मौजूद रहा।
उदयपुर के रैफल्स होटल में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। बारात में हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुनाल पंड्या ने जमकर डांस किया। सबसे पहले वरमाला हुआ। इसके बाद शाम करीब 7:45 बजे नताशा और हार्दिक ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। लाल रंग की साड़ी में नताशा बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी।
दो साल पहले किया था कोर्ट मैरिज
क्रीम कलर की शेरवानी पहने हार्दिक विंटेज कार में सवार होकर बारात लेकर आए थे। इस विवाह समारोह में क्रिकेट जगत के कई सितारे और बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हुए। इससे पहले हार्दिक ने मंगलवार को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। हार्दिक ने दो साल पहले कोर्ट मैरिज किया था।
यह भी पढ़ें- जमीन बेचकर भरा हॉस्पिटल का बिल, 3 लाख बकाया रह गए तो अस्पताल ने 3 महीने बंधक बना लिया, हैरान करने वाली है खबर
विवाह समारोह में शामिल हुए कई क्रिकेटर
हार्दिक की क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। इनमें हार्दिक और उनकी नताशा के साथ उनका 2 साल का बेटा भी मौजूद है। नताशा ने वाइट गाउन और हार्दिक ने ब्लैक कोट पैंट पहना था। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी के साथ शादी में शामिल होने के लिए आए। हार्दिक की शादी में आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी शामिल हुए। हार्दिक के विवाह समारोह में दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ईशान किशन, अजय जडेजा, जय भानुशाली, उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस, यश और कई अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- दुनिया के इकलौते ब्रह्मा मंदिर पर 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी राजस्थान सरकार, रेनोवेशन की मंत्री ने बताई ये वजह
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।