डिप्रेशन में आकर जयपुर में एक युवा महिला डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। डॉक्टर ने खुद को बेहोशी के कई इंजेक्शन दिए जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
जयपुर। राजधानी जयपुर में सरकारी अस्पताल में काम करने वाली दिल्ली की 27 साल की एक डॉक्टर ने खुद के लिए मौत चुनी है। उसने खुद को बेहोशी के कई इंजेक्शन लगाए जिसके बाद बेसुध हो गई। बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो बड़े अस्पतालों में उसका इलाज चला, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। साथी डॉक्टर ने इसकी सूचना उसके दिल्ली स्थित परिवार को दी है। परिवार दिल्ली से रवाना हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।
खुद ले लिया बेहोशी का गहरा डोज
मौके पर पहुंची शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कf एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर सना ने सुसाइड कर लिया है। वह फिलहाल शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग में ड्यूटी कर रही थी। इस दौरान उसने स्वयं को बेहोशी के कई इंजेक्शन लगाए। इंजेक्शन लगाने के बाद जब वह काफी समय तक अपने रूम से बाहर नहीं आई। इस पर स्टाफ के अन्य लोगों ने अंदर जाकर देखा तो वह बेहोश पड़ी मिली।
कुछ दिन से डिप्रेशन में थीं डॉ. सना
इसपर तुरंत पहले कांवटिया अस्पताल में उनका इलाज शुरू कराया गया। बाद में हालात ठीक न होने पर उसे उनको एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके साथियों से पूछताछ कर बताया कि वह कुछ दिन से डिप्रेशन में थीं। वह दिल्ली के रहने वाली थीं।
पढ़ें राजस्थान में पत्नी ने सुसाइड किया, तो पाक बॉर्डर पर तैनात पति ने खुद को मार ली गोली
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
वह एसएमएस मेडिकल कॉलेज से वह प्रैक्टिस कर रही थीं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले जेके लोन अस्पताल और कांवटिया अस्पताल में वह पीडियाट्रिक विभाग में रूटिंग ड्यूटी कर रही थीं। जेके लोन अस्पताल से उनकी ड्यूटी एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को ही कांवटिया अस्पताल में लगाई गई थी। शुक्रवार देर रात ही उसने खुद को बेहोशी के इंजेक्शन लगा लिए। आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।