जरा सी लालच में महिला ने गंवा दी सरकारी नौकरी, अब जेल में...जमानत होना मुश्किल, रोते हुए बोली गलती हो गई

राजस्थान में टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक महिला सरकारी शिक्षिका को गिरफ्तार किया है। टीचर लेडी ने जरा सी लालच के चलते अपनी 50 हजार रुपए महीने की सरकारी नौकरी दांव पर लगा दी। अब बोली-गलती हो गई।

जयुपर. यह महिला राजस्थान में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक है। कुछ ही दिनों में प्रमोशन पानी वाली थी लेकिन अब हवालात में हैं। थाने की हवालात में बंद करने के बाद उसे अब महिला जेल में भेज दिया गया है । पुलिस ने ऐसे दस्तावेज तैयार किए कि करीब 3 महीने तक जमानत नहीं हो, मामला जयपुर शहर का है । कुछ रुपयों के लालच के लिए इस महिला ने अपनी सरकारी नौकरी दांव पर लगा दी, उसे जल्द ही निलंबित करने की तैयारी की जा रही ।

आखिर क्यों जेल में बंद हैं ये महिला

Latest Videos

दरअसल राजस्थान में 25 तारीख से लेकर 1 मार्च तक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा में जयपुर के एक परीक्षा सेंटर पर संगीता विश्नोई पहुंची थी । संगीता विश्नोई जालौर जिले के रानीवाड़ा तहसील के यह गांव की रहने वाली है । वह जालौर में ही प्रथम श्रेणी की शिक्षक है। संगीता विश्नोई की शादी नरेश बिश्नोई से हुई है वह भी सरकारी शिक्षक हैं । दरअसल जयपुर के परीक्षा सेंटर में संगीता जालौर से परीक्षा देने आई थी । तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में संगीता अपनी सहेली मंजू के लिए परीक्षा देने आई थी । मंजू जालौर जिले की ही रहने वाली है और वह भी सरकारी टीचर है , लेकिन वह प्रमोट होना चाहती थी इस कारण से शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठी थी ।

15 लाख रुपए का लालच दिया और कहा डमी कैंडिडेट बैठ जाए

उसने परीक्षा से पहले दी जाने वाली रीट परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन मेन परीक्षा के लिए उसकी तैयारी नहीं थी । ऐसे में उसमें मंजू से संपर्क किया। मंजू को 10 से 15 लाख रुपए का लालच दिया और कहा कि वह उसकी जगह डमी कैंडिडेट बैठ जाए । उसके लिए संबंधित दस्तावेज मंजू खुद तैयार करके देगी।

अब जेल में बंद, जमानत होना मुश्किल.... रोते-रोते बोली गलती हो गई

संगीता ने ऐसा ही किया संगीता ने अपनी सहेली मंजू की जगह परीक्षा देने की तैयारी कर ली और पढ़ाई करने लगी । उसके बाद मंजू का सेंटर जयपुर में आया । जयपुर में सेंटर आने के बाद मंजू की जगह परीक्षा लेने संगीता पहुंच गई। लेकिन मंजू के सारे दस्तावेज सही तरीके से नहीं होने के कारण पुलिस ने संगीता को परीक्षा देने से रोक दिया । बाद में उससे पूछताछ की गई तो वे पूछताछ की शुरुआत में ही टूट गई । उसके पति को बुलाया गया । अब उसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । उसे एक दिन थाने की हवालात में रखने के बाद जेल भेज दिया गया है। वह जयपुर की महिला सेंट्रल जेल में बंद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज की लाइफलाइन है ये यमुना पुल, कितना भव्य दिखता है टेंट सिटी
महाकुंभ 2025,: संगम स्नान घाट से लाइव
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Dr. Satya Prakash on HMPV Virus: इम्युनिटी बूस्ट करने के अचूक उपाय
Delhi Elecion 2025: पहले ममता-अखिलेश, अब तेजस्वी ने दिया कांग्रेस को झटका