भरतपुर में बाढ़ की त्रासदी: पिकनिक मनाने गए 7 दोस्त बह गए, मरने वाले 3 सगे भाई

भरतपुर में बाणगंगा नदी में नहाने गए सात युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक युवक को बचाने के प्रयास में सभी बह गए। यह हादसा जिले में भारी बारिश के कारण नदी में आये तेज बहाव के चलते हुआ।

भरतपुर. राजस्थान में बारिश ने तबाही मचा रखी है। जयपुर से लेकर दौसा, सवाई माधोपुर , भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर जिलों में इस तरह पानी बरस रहा है कि पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। करौली जिले में 3 दिन से बारिश हो रही है। इतना पानी भर गया कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। यही हालत अब भरतपुर और जयपुर जिले में भी हो रही है। दोपहर में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है । पहली बार है इस सीजन में की राजधानी के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है ।

7 दोस्तों की मौत, लेकिन आठवां निकला जिंदा

Latest Videos

बारिश की तबाही के बीच भरतपुर से बड़ी खबर सामने आई है । बयाना थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बाण गंगा नदी के पास 2 किलोमीटर के क्षेत्र में सात युवकों के शव मिले हैं । सभी की उम्र 18 साल से 22 साल के बीच में है । उनके साथ इनका जो आठवां दोस्त है, वह इतने सदमे में है कि कुछ बता नहीं पा रहा है।

एक को बचाने के चक्कर में हो गई 7 दोस्तों की मौत

दरअसल, नदी पर नहाने आए दोस्तों में से एक अचानक तेज बहाव में बह गया । उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर सारे दोस्त बहाव में आ गए । एक दोस्त बमुश्किल बच सका है । साथ लड़कों के शव 2 किलोमीटर के क्षेत्र से 2 घंटे में बरामद किए गए हैं । इससे पहले आज सेवरे भरतपुर के पड़ोसी जिले करौली में मकान गिरने से बाप और बेटे की मौत हो चुकी है।

पिकनिक मनाने गए थे सभी सातों दोस्त

भरतपुर में हुए हादसे के बारे में पंचायत समिति के विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया बाणगंगा नदी में पानी की आवक 2 दिन से काफी तेज है । नजदीक ही श्रीनगर गांव है वहां के कुछ युवक पिकनिक मनाने आए थे । उनमें से एक पानी में उतरा। वह गड्ढे में फस गया । उसे बचाने के लिए उसके और दोस्त आए तो वह बह गए । जो लड़का फंसा था वह भी तेज बहाव में बह गया । उनके परिवार के लोगों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। भरतपुर में सीजन की 25 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। आने वाले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट है

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna