जेल से आया साला और जीजा के सीने में उतार दी पूरी पिस्टल, बहन को कर दिया विधवा

Published : Aug 11, 2024, 12:33 PM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 01:01 PM IST
jhunjhunu murder case

सार

राजस्थान के झुझुनूं जिले में हुए हत्याकांड में पुलिस ने मृतक अमित के साले रिंकू सिंह और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह दोस्ती में आई दरार बताई जा रही है, जिसकी शुरुआत रिंकू के जेल जाने के बाद हुई थी।

झुझुनूं. 6 अगस्त को झुझुनूं जिले में हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक अमित के साले रिंकू सिंह और उसके तीन साथियों को अरेस्ट किया है। इस मर्डर के पीछे की जो वजह सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। मरने वाला और मारने वाला दोनो जिग्री दोस्त थे, लेकिन अब एक जेल में है और दूसरे की मौत हो गई है। दोनो की दोस्ती में बहन विधवा हो गई है।

जिसे जेल से बाहर निकाला उसी ने कर दी हत्या

दरअसल, सूरतगढ़ थाना इलाके में स्थित महलापास गांव में रहने वाले अमित सिंह की 6 अगस्त की रात रिंकू सिंह ने हत्या कर दी थी। वह अपने दोस्तों के साथ अमित के घर आया और उसके बाद अमित के सीने में चार गोलियां मार दीं। इसमें भी उसकी मौत नहीं हुई तो आरोपी ने उसका तलवार से हाथ काट दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों अच्छे दोस्त थे। लेकिन कुछ महीनों पहले रिंकू सिंह चोरी के मामले में जेल गया था और उसे बाहर लाने के लिए अमित की मदद रिंकू के परिवार ने ली थी। जब आरोपी जेल से बाहर आया तो अमित ने उस पर एहसान जताया था, जिस कारण दोनो दोस्तों के बीच दुश्मनी हो गई।

'मैं तेरी बहन को भगा ले जाउंगा और...

दुश्मनी बढ़ी तो रिंकू से अमित ने कहा कि मैं तेरी बहन को भगा ले जाउंगा, फिर तो तुझे मेरे पास आना ही पड़ेगा। रिंकू ने उसे धमकाया कि तू ऐसा नहीं कर सकता। लेकिन अमित ने रिंकू की बहन से शादी कर ली और उसे घर से भगा लाया। उसके बाद लगातार छह महीने से अमित फोन कर रिंकू को चिढ़ा रहा था। छह अगस्त की रात रिंकू अपने दोस्तों को लेकर अमित के घर पहुंचा और अमित की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने कल रात इस मामले में रिंकू सिंह , दक्षित, विकास और सुमित को अरेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें-पति ने प्रेग्नेंट पत्नी को मारकर दफना दी लाश, अब क्रब से निकला मौत का सीक्रेट

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी