पति ने प्रेग्नेंट पत्नी को मारकर दफना दी लाश, अब क्रब से निकला मौत का सीक्रेट

Published : Aug 11, 2024, 11:26 AM IST
jaipur

सार

जयपुर में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और उसे दफना दिया। परिवार को बताया कि पेट दर्द के कारण मौत हुई है, लेकिन गर्दन पर निशान देखकर शक हुआ और पुलिस ने कब्र से शव निकालकर जांच की तो हत्या का खुलासा हुआ।

जयपुर, अनम फातिमा सिर्फ 27 साल की थी और पांच महीने की प्रेग्नेंट थी। पति मोहम्मद अजहर से बहुत प्यार करती थी, लेकिन फातिमा को मारते हुए अजहर को जरा सा भी दुख नहीं हुआ। पत्नी को मारने के बाद उसे गाड़ भी दिया और उसके परिवार को बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से जान चली गई। लेकिन फातिमा के परिवार ने शक जाहिर करते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी और अब पुलिस ने उसके पति को अरेस्ट करने के साथ ही हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है। जयपुर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कब्र से निकालकर जांच की गई तो खुल गया राज

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 29 जुलाई को फातिमा की मौत हुई थी। फातिमा गर्भवती थी, इस कारण उसके परिवार वाले कुछ घंटे पहले ही मिलकर गए थे। पति अजहर ने बताया कि अचानक पेट में दर्द हुआ और जान चली गई। उसे दफनाया जा रहा था कि इस दौरान फातिमा के किसी रिश्तेदार की नजर उसकी गर्दन पर पड़ी। बाद में पुलिस को बताया गया कि गर्दन पर निशान मिले हैं, इस कारण जान गई है। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दो दिन पहले कब्र से लाश निकलवाई। उसके बाद पता चला कि गला दबाकर हत्या की गई है।

इश्क में कर दी बीवी की हत्या

पति अजहर को पकड़ा गया तो उसने बताया कि वह शक करती थी। अजहर ने बताया कि वह कुछ दिन पहले किसी युवती से बात कर रहा था, फातिमा को शक था कि पति का अफेयर दूसरी जगह चल रहा है। ऐसे में दोनो के बीच झगड़ा हुआ था और अजहर ने गला दबाकर फातिमा की हत्या कर दी। उसके बाद परिवार ने यह तय किया कि पेट दर्द होने के कारण मौत हुई है। अब पुलिस ने अजहर को अरेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें-3 दोस्तों की 5 सेकंड में मौत: दिल दहला देने वाला था जयपुर का ये दृश्य

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी