करौली में बारिश का तांडव: बाप-बेटे की नींद में ही मौत, बाढ़ से मचा है हाहाकार

राजस्थान के करौली में लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक दर्दनाक हादसे में मकान के गिरने से जाकिर और उनके बेटे जिया की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज फिर से रेड अलर्ट जारी किया है।

करौली. राजस्थान के करौली, भरतपुर, सवाइ माधोपुर और दौसा जिलों में बाढ़ के हालत बन रहे हैं। आज सवेरे फिर से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते कच्चे मकान गिर रहे हैं और उनमें दबने से मौतें हो रही है। इसी तरह का एक और मामला करौली जिले से सामने आया है। पड़ोसी का मकान पड़ोसी के मकान पर गिर गया और पिता - पुत्र की जान चली गई। तीन अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

दर्दनाक हादसे में जाकिर और जियो की नींद में ही मौत

Latest Videos

दरअसल करौली जिले में फराज पाड़ा इलाके में नदी दरवाजा के पास रहने वाले जाकिर और उसके बेटे जिया की मौत हो गई। दोनो कल रात अपने घर में सो रहे थे। परिवार के और सदस्य भी वहीं अलग अलग कमरों में सोए थे। इसी दौरान आज तड़के करीब चार बजे के आसपास पड़ोसी के मकान का एक बड़ा हिस्सा जाकिर के मकान पर आ गिरा और जाकिर के मकान की पट्टियां टूट गई। दो मकानों के मलबे के नीचे दबने से जाकिर और जिया की मौत हो गई।

करौली-भरतपुर में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

पुलिस ने बताया कि शौकीन, राशिद और एक अन्य युवक को जिला अस्पताल करौली में भर्ती कराया गया है। तीनो की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। रेस्क्यू टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। करौली में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ से हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी रेड अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में बारिश ने 50 लोगों को मार डाला

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर इस साल मानसून मेहरबान है। अभी तक प्रदेश में सामान्य से चालीस फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। डेढ़ महीने के दौरान प्रदेश में करीब पचास लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश जनित हादसों में हुई मौतों में बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी है। राजस्थान के दस प्रमुख जिले जिनमें अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर , बीकानेर, सीकर, अलवर और नागौर शामिल हैं, उनमें सिर्फ उदयपुर में औसत से दस प्रतिशत बारिश कम है। बाकि सभी जिलों में बीस फीसदी से पचास फीसदी बारिश ज्यादा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-रीवा में 3 बहनों की एक साथ मौत, दादी बोलीं-रक्षाबंधन पर ईश्वर ये क्या कर दिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar