करौली में बारिश का तांडव: बाप-बेटे की नींद में ही मौत, बाढ़ से मचा है हाहाकार

Published : Aug 11, 2024, 01:18 PM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 01:26 PM IST
heavy rain in  rajasthan karoli flood

सार

राजस्थान के करौली में लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक दर्दनाक हादसे में मकान के गिरने से जाकिर और उनके बेटे जिया की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज फिर से रेड अलर्ट जारी किया है।

करौली. राजस्थान के करौली, भरतपुर, सवाइ माधोपुर और दौसा जिलों में बाढ़ के हालत बन रहे हैं। आज सवेरे फिर से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते कच्चे मकान गिर रहे हैं और उनमें दबने से मौतें हो रही है। इसी तरह का एक और मामला करौली जिले से सामने आया है। पड़ोसी का मकान पड़ोसी के मकान पर गिर गया और पिता - पुत्र की जान चली गई। तीन अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

दर्दनाक हादसे में जाकिर और जियो की नींद में ही मौत

दरअसल करौली जिले में फराज पाड़ा इलाके में नदी दरवाजा के पास रहने वाले जाकिर और उसके बेटे जिया की मौत हो गई। दोनो कल रात अपने घर में सो रहे थे। परिवार के और सदस्य भी वहीं अलग अलग कमरों में सोए थे। इसी दौरान आज तड़के करीब चार बजे के आसपास पड़ोसी के मकान का एक बड़ा हिस्सा जाकिर के मकान पर आ गिरा और जाकिर के मकान की पट्टियां टूट गई। दो मकानों के मलबे के नीचे दबने से जाकिर और जिया की मौत हो गई।

करौली-भरतपुर में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

पुलिस ने बताया कि शौकीन, राशिद और एक अन्य युवक को जिला अस्पताल करौली में भर्ती कराया गया है। तीनो की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। रेस्क्यू टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। करौली में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ से हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी रेड अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में बारिश ने 50 लोगों को मार डाला

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर इस साल मानसून मेहरबान है। अभी तक प्रदेश में सामान्य से चालीस फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। डेढ़ महीने के दौरान प्रदेश में करीब पचास लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश जनित हादसों में हुई मौतों में बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी है। राजस्थान के दस प्रमुख जिले जिनमें अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर , बीकानेर, सीकर, अलवर और नागौर शामिल हैं, उनमें सिर्फ उदयपुर में औसत से दस प्रतिशत बारिश कम है। बाकि सभी जिलों में बीस फीसदी से पचास फीसदी बारिश ज्यादा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-रीवा में 3 बहनों की एक साथ मौत, दादी बोलीं-रक्षाबंधन पर ईश्वर ये क्या कर दिया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी