सार

रीवा जिले के तमारा गांव में नाग पंचमी की पूजा के दौरान तीन सगी बहनों की एक टैंक में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय बच्चीਆਂ टैंक में मूर्तियां विसर्जित कर रही थीं।

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक टैंक में डूबन से तीन सगी बहनों की मौत हो गई। मृतक तीनों बच्चियां 10 साल से कम उम्र की हैं। बताया जाता है कि तीनों बच्चियां नाग पंचमी की पूजा करने के लिए नीचे टैंक में उतरी थीं, इसी दौरान वह डूब गईं। घटना की सूचना मिलते ही चीख-पुकार मच गई। जैसे-तैसे करके ग्रामीणों ने उनके शव निकाले और इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे।

रक्षाबंधन से पहले मौत के गड्डे में समां गई तीन बहनें

दरअसल, यह दुखद हादसा शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमारा गांव में हुआ। लेकिन इसकी जानकारी आज शनिवार को एक न्यूज एजेंसी के जरिए सामने आई। पुलिस ने तीनों बच्चियों की पहचान छह वर्षीय जान्हवी रजक, 7 वर्षीय तन्वी और 9 वर्षीय सुहानी के रूप में की है। जो कि राजकुमार रजक की बेटियां हैं। बड़ी बेटी निधि चौथी कक्षा में पढ़ती थी। तन्वी और जाह्नवी दूसरी और तीसरी कक्षा में पढ़ती थीं।

तीनों बहनें नाग पंचमी की मूर्तियां लेकर निकली थीं

शुरूआती जांच में सामने आया है कि तीनों बहनें नाग पंचमी की मूर्तियां लेकर तालाब में विसर्जित करने के लिए घर से निकली थीं। इसी दौरान तालाब के पास एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक का गड्डा था, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था। बस इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह एक के बाद एक उसमें गिर गईं।

मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल

इस दुखद घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां विनीता रजक की हालत सबसे ज्यादा खराब है। मां का कहना है कि तीनों बेटियां शाम 4 बजे स्कूल से लौटकर घर आईं और खेलने के लिए चल गईं। लेकिन कुछ देर बाद वह दिखीं नहीं तो मैं उनको तलाशने लगी, कुछ देर पता चला की तीनों टैंक में डूब गईं। वहीं मृतक बच्चियों की दादी का कहना है कि घर में राखी के त्यौहार रक्षावंधन की तैयारी चल रही थी। उनके लिए नए कपड़े लेने जाना था, लेकिन ईश्वर को और कुछ मंजूर था। हमारे घर से तीनों बेटियां हमेशा-हमेशा के लिए चली गईं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी: मरने तक महिला से किया गैंगरेप