बांसवाड़ा में शरबत ने मचाया हाहाकर, पलभर में हॉस्पिटल पहुंच गए 400 लोग

Published : Jul 17, 2024, 01:17 PM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 04:22 PM IST
Banswara

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा में निकल रहे मोहर्रम के जुलूस के दौरान शरबत पीने से करीब 400 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में देर रात बारह बजे के बाद ऐसा हडकंप मचा कि लोगों ने सरकारी अस्पतालों के ताले तोड़ दिए।अस्पताल में रात दो बजे डॉक्टर्स बुलाए गए और उसके बाद इलाज शुरू किया गया जो अभी तक भी जारी है। दरअसल बांसवाड़ा इलाके में मुहर्रम के जूलूस के दौरान समाज के लोगों ने शरबत की स्टॉल लगाई थी, इस शरबत को पीने के बाद बच्चे और बुजुर्ग बीमार होने लगे और उल्टी दस्त के शिकार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल उठाए हैं। अस्पतालों में डॉक्टर्स की अतिरिक्त बंदोबस्त की गई है।

मोहर्रम के जुलूस में बांटा शरबत

दरअसल हर साल की तरह इस साल भी बांसवाड़ा शहर से मुहर्रम का जूलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान अलग अलग जगहों पर शरबत की छबील लगाई गई थी। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शरबत का आंनद ले रहे थे। लेकिन देर रात करीब एक बजे के आसपास बच्चों को उल्टी होने लगी और अचानक ये संख्या बढ़ने लग गई। परिवार के लोग घबरा गए। तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया जो करीब चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर था। वहां तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ने लग गई।

यह भी पढ़ें : 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, सिर्फ 7 घंटे में प्रयागराज से दिल्ली

अस्पताल का तोड़ा ताला

इस दौरान नजदीक ही स्थित सरकारी डिसपेंसरी में भी मरीज आने लगे, लेकिन वहां पर ताला लगा होने के कारण डॉक्टर भी नहीं थे। लोगों ने डिसपेंसरी का ताला तोड़ दिया। बाद में कलेक्टर, एसपी और डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर पहुंची। तड़के चार बजे तक इस डिसपेंसरी में ही पचास से ज्यादा लोग भर्ती कर लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम का मानना है कि दूषित पानी से बना होने के कारण शरबत इंफेक्शन कर गया है। सवेरे दस बजे तक भी महात्मा गांधी अस्पताल और सरकारी डिसपेंसरी में करीब एक सौ पचास मरीज भर्ती थे।

यह भी पढ़ें : 18 जुलाई को खुलेगा जगन्नाथ पुरी का खजाना, मंदिर में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद