बांसवाड़ा में शरबत ने मचाया हाहाकर, पलभर में हॉस्पिटल पहुंच गए 400 लोग

राजस्थान के बांसवाड़ा में निकल रहे मोहर्रम के जुलूस के दौरान शरबत पीने से करीब 400 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में देर रात बारह बजे के बाद ऐसा हडकंप मचा कि लोगों ने सरकारी अस्पतालों के ताले तोड़ दिए।अस्पताल में रात दो बजे डॉक्टर्स बुलाए गए और उसके बाद इलाज शुरू किया गया जो अभी तक भी जारी है। दरअसल बांसवाड़ा इलाके में मुहर्रम के जूलूस के दौरान समाज के लोगों ने शरबत की स्टॉल लगाई थी, इस शरबत को पीने के बाद बच्चे और बुजुर्ग बीमार होने लगे और उल्टी दस्त के शिकार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल उठाए हैं। अस्पतालों में डॉक्टर्स की अतिरिक्त बंदोबस्त की गई है।

मोहर्रम के जुलूस में बांटा शरबत

Latest Videos

दरअसल हर साल की तरह इस साल भी बांसवाड़ा शहर से मुहर्रम का जूलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान अलग अलग जगहों पर शरबत की छबील लगाई गई थी। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शरबत का आंनद ले रहे थे। लेकिन देर रात करीब एक बजे के आसपास बच्चों को उल्टी होने लगी और अचानक ये संख्या बढ़ने लग गई। परिवार के लोग घबरा गए। तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया जो करीब चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर था। वहां तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ने लग गई।

यह भी पढ़ें : 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, सिर्फ 7 घंटे में प्रयागराज से दिल्ली

अस्पताल का तोड़ा ताला

इस दौरान नजदीक ही स्थित सरकारी डिसपेंसरी में भी मरीज आने लगे, लेकिन वहां पर ताला लगा होने के कारण डॉक्टर भी नहीं थे। लोगों ने डिसपेंसरी का ताला तोड़ दिया। बाद में कलेक्टर, एसपी और डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर पहुंची। तड़के चार बजे तक इस डिसपेंसरी में ही पचास से ज्यादा लोग भर्ती कर लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम का मानना है कि दूषित पानी से बना होने के कारण शरबत इंफेक्शन कर गया है। सवेरे दस बजे तक भी महात्मा गांधी अस्पताल और सरकारी डिसपेंसरी में करीब एक सौ पचास मरीज भर्ती थे।

यह भी पढ़ें : 18 जुलाई को खुलेगा जगन्नाथ पुरी का खजाना, मंदिर में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh