12वीं के छात्र को टीचर ने बनाया मुर्गा, वो यह बर्दाश्त ना कर सका और चुन ली मौत

राजस्थान के सीकर जिले में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने 12 वीं कक्षा के स्टूडेंट को सबके सामने मुर्गा बनाकर जलील कर दिया। इसके बाद छात्र ने हॉस्टल के रूम में जाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने मंगलवार रात को सुसाइड कर लिया है। 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र हॉस्टल में रहता था। उसने अपने ही कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। स्टूडेंट के शव का पीएम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक तीन बहनों के बीच इकलौते भाई थी। जिसकी मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है।

ये था मामला

Latest Videos

जानकारी के अनुसार चूरू जिले के सालासर कस्बे का निवासी मोहित कुमार उद्योग नगर इलाके में स्थित एक स्कूल में पढ़ता था। वह चार साल से स्कूल के ही हॉस्टल में रह रहा था। बच्चे के चाचा अशोक का आरोप है कि कल सवेरे प्रार्थना के दौरान टीचर ने सभी बच्चों के सामने मोहित को जलील किया। उसे सबके सामने पीटा और मुर्गा बनाए रखा। जबकि बच्चे ने एक दिन पहले किसी दूसरे बच्चे से फोन मांगा था ताकि वह अपने परिवार से जरूरी बात कर सके, लेकिन उसे बात नहीं करने दी और अब उसने जान दे दी।

यह भी पढ़ें : 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, सिर्फ 7 घंटे में प्रयागराज से दिल्ली

मजदूरी करते हैं पिता

उधर उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि मोहित के पिता मजदूरी करते हैं। वह बच्चे को जैसे तैसे पढ़ा रहे हैं। चाचा का कहना है कि बच्चा होशियार था, उसने सिर्फ फोन मांगा था। उसके साथ मैडम ने गलत किया। परिवार के लोग चूरू से सीकर आज सवेरे ही पहुंचे हैं। उधर एसएफआई नाम के एक छात्र संगठन ने इस पूरे मामले में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : 18 जुलाई को खुलेगा जगन्नाथ पुरी का खजाना, मंदिर में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश