
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने मंगलवार रात को सुसाइड कर लिया है। 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र हॉस्टल में रहता था। उसने अपने ही कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। स्टूडेंट के शव का पीएम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक तीन बहनों के बीच इकलौते भाई थी। जिसकी मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार चूरू जिले के सालासर कस्बे का निवासी मोहित कुमार उद्योग नगर इलाके में स्थित एक स्कूल में पढ़ता था। वह चार साल से स्कूल के ही हॉस्टल में रह रहा था। बच्चे के चाचा अशोक का आरोप है कि कल सवेरे प्रार्थना के दौरान टीचर ने सभी बच्चों के सामने मोहित को जलील किया। उसे सबके सामने पीटा और मुर्गा बनाए रखा। जबकि बच्चे ने एक दिन पहले किसी दूसरे बच्चे से फोन मांगा था ताकि वह अपने परिवार से जरूरी बात कर सके, लेकिन उसे बात नहीं करने दी और अब उसने जान दे दी।
यह भी पढ़ें : 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, सिर्फ 7 घंटे में प्रयागराज से दिल्ली
मजदूरी करते हैं पिता
उधर उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि मोहित के पिता मजदूरी करते हैं। वह बच्चे को जैसे तैसे पढ़ा रहे हैं। चाचा का कहना है कि बच्चा होशियार था, उसने सिर्फ फोन मांगा था। उसके साथ मैडम ने गलत किया। परिवार के लोग चूरू से सीकर आज सवेरे ही पहुंचे हैं। उधर एसएफआई नाम के एक छात्र संगठन ने इस पूरे मामले में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें : 18 जुलाई को खुलेगा जगन्नाथ पुरी का खजाना, मंदिर में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।