केसरिया में हरा हरा-राजस्थान में वसुंधरा...हर तरफ भीड़ ही भीड़, देखते ही बनी पूर्व CM राजे की एंट्री

Published : Mar 05, 2023, 01:14 PM ISTUpdated : Mar 05, 2023, 01:15 PM IST
former rajasthan cm of vasundhara raje strength churu

सार

राजस्थान के चरू में शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन किया। भीड़ इतनी कि देखते ही बनी। हर तरफ केसरिया में हरा हरा और राजस्थान में वसुंधरा-वसुंधरा गूंजता रहा।

चूरू (राजस्थान) . बवाल काट दिया दो बार की सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान में, जन्मदिन से चार दिन पहले ऐसा माहौल बना दिया कि विरोधियों की सांसें उपर नीचे हो रही है। इतनी भीड़ आई जन्मदिन के कार्यक्रम में कि खुद राजे ने भी सोची नहीं थी। उनके समर्थकों ने नया नारा दे डाला कल राजस्थान को.... वो नारा है.... केसरिया में हरा हरा और राजस्थान में वसुंधरा....। यह नारा अब इस पूरे साल गूंजने वाला है। इस साल चुनाव होने हैं राजस्थान में और कल की भीड़ को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि अगर बीजेपी आती है तो सीएम एक ही चेहरा होगा और वह है वसुंधरा राजे सिंधिया......।

वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन...विरोधियों जमकर ललकारा

चूरू जिले के सालासर बालाजी धाम से कल राजे ने अपने विरोधियों को ललकारा...। उनका कहना था कि जनता मुझे पसंद करती है, मेरे लोग हैं राजस्थान के। दरअसल राजे ने अपना जन्मदिन मनाने के नाम पर कल शक्ति प्रदर्शन किया और इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दी गई। इस कार्यक्रम में राजस्थान के 50 से ज्यादा एमएलए शामिल हुए और करीब दस से ज्यादा एमपी भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा।

भीड़ देख सीएम गहलोत की सांसे हो गईं उपर-नीचे

मंच से जब पूर्व सीएम ने बोलना शुरू किया तो सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी को अपने बयानों से निचोड़ दिया। नकल गिरोह और पार्टी में चल रही असमंजस की स्थिति को लेकर सीएम गहलोत पर पूर्व सीएम राजे ने एक से एक कटाक्ष किए और तगड़ी बयानबाजी की। सांसद राहुल कस्वां ने तो पूर्व सीएम राजे को शेरनी तक बता दिया। इस कार्यक्रम में राजे के शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस से ज्यादा भाजपा के नेताओं की नींद हराम हो रही हैं। मालूम रहे कि राजस्थान में सीएम का कोई चेहरा अभी तक पार्टी ने घोषित नहीं किया है। सभी का यही कहना है कि आने वाला चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी