
जयपुर. राजस्थान में बीते 2 दिन से बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब 8 मार्च तक की राजस्थान की कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि यह बारिश भले ही कम हो लेकिन इस बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकना आम बात रहेगी पूर्वी राजस्थान में बारिश के मौसम में बिजली की गड़गड़ाहट अब राजस्थान के लिए जानलेवा साबित हो रही है। राजस्थान में 2 दिनों में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
लोगों के बीच खड़े थे और ऊपर से आ गई मौत
सबसे पहला हादसा बाड़मेर के सिणधरी में हुआ। यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर एक गांव में खेरजराम और उसकी 5 साल की भतीजी लक्ष्मी दोनों किसी काम से गए हुए थे। हालांकि परिवार के बाकी लोग भी उनके आस पास ही खड़े थे। इसी दौरान दोनों पर आसमान से बिजली आ कर गिरी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जब एक साथ झलस गए तीन मजदूर
दूसरा मामला राजस्थान के बारां जिले का है। नेहा के सदर थाना इलाके में सोनवती, मनोज और गोलिया नाम के तीन मजदूर अपने साथियों के साथ मजदूरी पर गए हुए थे। सभी एक खेत में फसल काटने का काम कर रहे थे। इसी दौरान आसमान से बिजली आ गिरी। जिससे गोलिया की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अन्य महिला मजदूर और उनका 5 साल का बेटा इस हादसे में झुलस गए। दिन का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। प्रशासन के अधिकारी परिवार को उचित मुआवजा देंगे।
इस तरह 1 सीजन में 60 से 70 लोगों की मौत होती है...
वहीं मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो राजस्थान में बारिश के मौसम के दौरान अब बिजली गिरने की संभावना इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि यहां हर साल बिजली गिरने से करीब 1 सीजन में 60 से 70 लोगों की मौत होती है जबकि कई पशु भी इसकी चपेट में आते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि मकान बनाने या फिर खुली जगह में भी हमें बिजली रोधी यंत्र लगाने चाहिए जिससे कि यह खतरा थोड़ा कम हो सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।