राजस्थान में भीषण सड़क हादसाः जैसलमेर में कार के ऊपर से गुजर गया डीजल टैंकर, सीट में चिपक गए लोगों के शव

राजस्थान के जैसलमेर शहर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक ओवर स्पीड डीजल टैंकर ने एक कार को कुचल दिया। वाहन में बच्चों समेत 11 लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है वहीं एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जैसलमेर (jaisalmer News). राजस्थान के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। शहर में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार 11 लोगों का परिवार रामदेवरा के दर्शन करके वापस लौट रहा था, इस दौरान सामने से आ रहा एक टैंकर कार के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही 4 लोगों की जान चली गई, अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जैसलमेर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

Latest Videos

पूरे घटनाक्रम के बारे में जैसलमेर जिले के झंवर थाना अधिकारी ने बताया कि लोहड़ी देजगरा गांव में हाईवे पर यह हादसा हुआ। परिवार मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है। नागौर जिले में डीडवाना इलाके में रहने वाले परिवार के सभी लोग शनिवार दोपहर बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए रामदेवरा धाम गए थे। वहां से देर रात वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

तेज रफ्तार डीजल ने कार को मारी टक्कर मच गई चीख पुकार

कार में सवार परिवार के कुछ सदस्य जोधपुर जिले के भी रहने वाले थे, इसलिए परिवार के सभी लोग जोधपुर जिला लौट रहे थे। लेकिन जैसलमेर से बाहर निकलने के दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डीजल से भरे हुए टैंकर ने कार को टक्कर मार दी और कार के अगले हिस्से पर से होता हुआ टैंकर गुजर गया। कार में सवार द्रौपदी, राजू देवी, कार चालक नरपत और 10 साल के जसवंत की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है। कार में सवार अन्य लोगों में मुन्नी देवी, सपना देवी, अंजली , पवन , महावीर , लकी, ज्योति है जो घायल है । इन 7 लोगों में से 5 बच्चे हैं जिनकी उम्र 8 साल से लेकर 12 साल के बीच में बताई गई है। कार चालक नरपत सिंह था, जो कार चला रहा था ।

राजस्थान पुलिस कर रही हादसे की जांच

पुलिस का मानना है कि संभवत है कार चालक की जरा सी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है या फिर डीजल के टैंकर से भरे हुए चालक ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और वह कार को कुछ कुचलता हुआ निकल गया। फिलहाल 7 लोगों में से पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई। नागौर और जोधपुर जिले में रहने वाले परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है, यह सभी लोग जैसलमेर में अस्पताल में परिवार की देखभाल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- बाड़मेर में रोड एक्सीडेंट की दिल दहलाने वाली तस्वीर, टक्कर के बाद 2 ट्रेलर में लगी भीषण आग, 3 जिंदा जले, एक ने कूदकर बचाई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News