PM मोदी ने इमैनुएल मैंक्रों को गिफ्ट किया राम मंदिर, अब दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

फ्रांस के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। पहले दिन पीएम मोदी के साथ जयपुर में रोड शो, हैंडीक्रॉफ्ट बाजार में खरीदारी कर होटल रामबाग में डिनर के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

subodh kumar | Published : Jan 25, 2024 10:32 AM IST / Updated: Jan 25 2024, 08:49 PM IST

जयपुर.  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। वे गुरुवार को जयपुर पहुंचे, जहां पीएम मोदी के साथ रोड शो में जनता को फ्लाइंग किस दिया, इस दौरान मोदी मोदी के साथ जय श्री राम के जयकारे गूंज रहे थे। रोड शो के बाद हैंडीक्रॉफ्ट बाजार घूमने के बाद पीएम मोदी और मैंक्रों होटल रामबाग पैलेस पहुंचे। जहां डिनर के बाद दिल्ली जाएंगे।

रामबाग पैलेस में डिनर

Latest Videos

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों होटल रामबाग पैलेस के लिए रवाना हो गए हैं। होटल में दोनों डिनर करेंगे। इसके बाद रात करीब 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में वे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां होटल में पीएम मोदी और मैंक्रों को राजस्थानी भोजन दाल, बाटी चूरमा आदि परोसा जाएगा।

दुनिया का सबसे महंगा होटल

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों जयपुर के होटल रामबाग पैलेस में डिनर करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस होटल को दुनिया का सबसे महंगा होटल कहा जाता है। इस होटल में दोनों महाशक्तियों को राजस्थानी भोजन परोसा जाएगा।

रोड शो में गूंजा मोदी मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों का रोड शो जयपुर शहर के मुख्य मार्गों से निकला, जहां से रोड शो​ निकला सड़क के दोनों तरफ जनता एक झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करती नजर आई। रोड शो हवामहल पहुंचकर खत्म हुआ, इसके बाद हैंडीक्राफ्ट बाजार पहुंचकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने लकड़ी से बने कुछ आर्टिकल खरीदे, यहां से दोनों महाशक्तियां रामबाग जाएंगे। जहां डिनर के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

रोड शो के दौरान मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों का रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो के दौरान मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे हैं। सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति की एक झलक देखने के लिए ललायित नजर आ रहे हैं। कोई उनकी फोटो ले रहा है तो कोई उनके रोड शो के दौरान सेल्फी ले रहा है। हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहा है।

पाइंट टू पाइंट जानें रोड शो की झलकियां

जयपुर में सीएम भजनलाल ने किया वेलकम

फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी जयपुर पहुंच चुके हैं। उनका जयपुर आगमन पर सीएम भजनलाल शर्मा सहित अन्य ने स्वागत किया। जंतर मंतर पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंकों का स्वागत करेंगे। इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा। जो शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगा। इस दौरान आसपास के कई मुख्य मार्गों से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी।

प्राचीन समय में कैसे देखते थे टाइम

जंतर मंतर पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति को बताया गया कि किस प्रकार यहां प्राचीन समय में बगैर घड़ी के टाईम देखा जाता है। यहां ऐसी कलाकृति बनी है। जिसे देखकर धूप के हिसाब से समय का पता चल जाता है।

जंतर मंतर पहुंचा पीएम मोदी का काफिला

पीएम मोदी का काफिला जंतर मंतर पर पहुंच चुका है। यहां पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों से मिले। यहीं से कुछ ही देर में रोड शो शुरू होगा। जैसे ही पीएम का काफिला एयरपोर्ट से जंतर मंतर पर पहुंच रहा था, रास्ते में सड़क के दोनों तरफ सैंकड़ों की संख्या में खड़े लोग और स्टूडेंट्स उनका अभिवादन करते नजर आए।

जंतर मंतर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंतर मंतर पर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों से मिलेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी और मैंकों का रोड शो शुरू हो जाएगा। रोड शो खुली जिप्सी में रहेगा। जिसमें पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति हाथ हिलाकर जनता के बीच से गुजरेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति का सीएम भजनलाल ने किया स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर पहुंच गए हैं। उनका भारत आने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया। वे एयरपोर्ट से सीधे आमेर फोर्ट पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई अफसर भी मौजूद थे। आज शाम को पीएम मोदी के साथ उनका रोड शो होगा। इसके बाद वे दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दीया कुमारी ने किया स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति का भारत आने पर जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी स्वागत किया। इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे आमेर ​फोर्ट पहुंचे। जहां राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उनका स्वागत किया। वे आमेर फोर्ट के साथ ही जयपुर के अन्य पर्यटन स्थलों पर जाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति करीब दो घंटे आमेर फोर्ट पर ही रूकेंगे। इसके बाद वे हवामहल जाएंगे, जहां कठपुतली नृत्य देखेंगे।

पीएम मोदी पहुंचे जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच चुके हैं। उनके जयपुर आगमन पर सीएम भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम यहां से सीधे जंतर मंतर पहुंचेंगे। जहां फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने के साथ ही रोड शो शुरू होगा। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति यहां ​होटल राजबाग पैलेस पर डिनर करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:  दुनिया के सबसे महंगे होटल में खाना खाएंगे पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंकों

फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले स्टूडेंट्स

फ्रांस के राष्ट्रपति से स्टूडेंट्स उत्साह के साथ मिले। इमैनुएल मैंकों ने स्टूडेंट्स से हाथ मिला। वे स्टूडेंटस से मिलकर बहुत खुश हुए। स्टूडेंट्स से भी फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने का उत्साह देखा गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?