PM मोदी ने इमैनुएल मैंक्रों को गिफ्ट किया राम मंदिर, अब दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Published : Jan 25, 2024, 04:02 PM ISTUpdated : Jan 25, 2024, 08:49 PM IST
jaipur bazar

सार

फ्रांस के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। पहले दिन पीएम मोदी के साथ जयपुर में रोड शो, हैंडीक्रॉफ्ट बाजार में खरीदारी कर होटल रामबाग में डिनर के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जयपुर.  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। वे गुरुवार को जयपुर पहुंचे, जहां पीएम मोदी के साथ रोड शो में जनता को फ्लाइंग किस दिया, इस दौरान मोदी मोदी के साथ जय श्री राम के जयकारे गूंज रहे थे। रोड शो के बाद हैंडीक्रॉफ्ट बाजार घूमने के बाद पीएम मोदी और मैंक्रों होटल रामबाग पैलेस पहुंचे। जहां डिनर के बाद दिल्ली जाएंगे।

रामबाग पैलेस में डिनर

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों होटल रामबाग पैलेस के लिए रवाना हो गए हैं। होटल में दोनों डिनर करेंगे। इसके बाद रात करीब 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में वे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां होटल में पीएम मोदी और मैंक्रों को राजस्थानी भोजन दाल, बाटी चूरमा आदि परोसा जाएगा।

दुनिया का सबसे महंगा होटल

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों जयपुर के होटल रामबाग पैलेस में डिनर करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस होटल को दुनिया का सबसे महंगा होटल कहा जाता है। इस होटल में दोनों महाशक्तियों को राजस्थानी भोजन परोसा जाएगा।

रोड शो में गूंजा मोदी मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों का रोड शो जयपुर शहर के मुख्य मार्गों से निकला, जहां से रोड शो​ निकला सड़क के दोनों तरफ जनता एक झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करती नजर आई। रोड शो हवामहल पहुंचकर खत्म हुआ, इसके बाद हैंडीक्राफ्ट बाजार पहुंचकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने लकड़ी से बने कुछ आर्टिकल खरीदे, यहां से दोनों महाशक्तियां रामबाग जाएंगे। जहां डिनर के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

रोड शो के दौरान मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों का रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो के दौरान मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे हैं। सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति की एक झलक देखने के लिए ललायित नजर आ रहे हैं। कोई उनकी फोटो ले रहा है तो कोई उनके रोड शो के दौरान सेल्फी ले रहा है। हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहा है।

पाइंट टू पाइंट जानें रोड शो की झलकियां

  • पीएम मोदी और मैंकों हाथ हिलाकर जनता का कर रहे अभिवादन।
  • फोटो सेल्फी और वीडियो बनाने में जुटी जनता।
  • रोड शो शुरू होते ही गूंजने लगे मोदी मोदी के नारे।
  • हजारों की संख्या में सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग।
  • मैंक्रों ने फ्लाइंग किस देकर किया जनता का अभिवादन।
  • पौने दो किलोमीटर का होगा रोड शो।
  • रोड शो होने के बाद पीएम मोदी और मैंक्रों हवामहल पर पीएंगे चाय।
  • पीएम मोदी का रोड शो खत्म, अब हवामहल पर मैंक्रों के साथ पीएंगे चाय।
  • खुली जीप में दोनों महाशक्तियों को देखकर जनता में काफी उत्साह दिखा। लोगों ने जमकर दोनों का स्वागत किया।
  • पीएम मोदी और मैंक्रों हवामहल की खुबसूरती को निहार रहे हैं।
  • ये दुनिया का एकमात्र ऐसा महल है जिसमें 953 खिड़कियां हैं।
  • पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति हैंडीक्राफ्ट बाजार में पहुंचे।
  • हैंडीक्राफ्ट शॉप पर मैक्रों ने खरीदे लकड़ी के आर्टिकल।
  • पीएम मोदी ने भीम यूपीआई पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी दी।

जयपुर में सीएम भजनलाल ने किया वेलकम

फ्रांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी जयपुर पहुंच चुके हैं। उनका जयपुर आगमन पर सीएम भजनलाल शर्मा सहित अन्य ने स्वागत किया। जंतर मंतर पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंकों का स्वागत करेंगे। इसके बाद उनका रोड शो शुरू होगा। जो शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगा। इस दौरान आसपास के कई मुख्य मार्गों से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी।

प्राचीन समय में कैसे देखते थे टाइम

जंतर मंतर पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति को बताया गया कि किस प्रकार यहां प्राचीन समय में बगैर घड़ी के टाईम देखा जाता है। यहां ऐसी कलाकृति बनी है। जिसे देखकर धूप के हिसाब से समय का पता चल जाता है।

जंतर मंतर पहुंचा पीएम मोदी का काफिला

पीएम मोदी का काफिला जंतर मंतर पर पहुंच चुका है। यहां पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों से मिले। यहीं से कुछ ही देर में रोड शो शुरू होगा। जैसे ही पीएम का काफिला एयरपोर्ट से जंतर मंतर पर पहुंच रहा था, रास्ते में सड़क के दोनों तरफ सैंकड़ों की संख्या में खड़े लोग और स्टूडेंट्स उनका अभिवादन करते नजर आए।

जंतर मंतर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंतर मंतर पर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों से मिलेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी और मैंकों का रोड शो शुरू हो जाएगा। रोड शो खुली जिप्सी में रहेगा। जिसमें पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति हाथ हिलाकर जनता के बीच से गुजरेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति का सीएम भजनलाल ने किया स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर पहुंच गए हैं। उनका भारत आने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया। वे एयरपोर्ट से सीधे आमेर फोर्ट पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई अफसर भी मौजूद थे। आज शाम को पीएम मोदी के साथ उनका रोड शो होगा। इसके बाद वे दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दीया कुमारी ने किया स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति का भारत आने पर जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी स्वागत किया। इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे आमेर ​फोर्ट पहुंचे। जहां राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उनका स्वागत किया। वे आमेर फोर्ट के साथ ही जयपुर के अन्य पर्यटन स्थलों पर जाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति करीब दो घंटे आमेर फोर्ट पर ही रूकेंगे। इसके बाद वे हवामहल जाएंगे, जहां कठपुतली नृत्य देखेंगे।

पीएम मोदी पहुंचे जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच चुके हैं। उनके जयपुर आगमन पर सीएम भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम यहां से सीधे जंतर मंतर पहुंचेंगे। जहां फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने के साथ ही रोड शो शुरू होगा। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति यहां ​होटल राजबाग पैलेस पर डिनर करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:  दुनिया के सबसे महंगे होटल में खाना खाएंगे पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंकों

फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले स्टूडेंट्स

फ्रांस के राष्ट्रपति से स्टूडेंट्स उत्साह के साथ मिले। इमैनुएल मैंकों ने स्टूडेंट्स से हाथ मिला। वे स्टूडेंटस से मिलकर बहुत खुश हुए। स्टूडेंट्स से भी फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने का उत्साह देखा गया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर