PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में करेंगे शॉपिंग, 5 हजार जवान सुरक्षा में तैनात

राजस्थान पुलिस और एसपीजी कमांडर ने पूरे जयपुर को अपने अंडर में ले लिया है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। 5 हजार से ज्यादा पुलिसवाले सुरक्षा कर रहे हैं। वजह पीएम मोदी और फ्रांस के प्रेसिडेंट एमानुएल मैक्रों जयपुर के दौरे पर हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 25, 2024 5:29 AM IST

जयपुर. मोदी और मैक्रो की दोस्ती का गवाह आज जयपुर बनेगा। यह गुलाबीशहर जयपुर के सौभाग्य की बात है। मोदी और मैक्रो की सुरक्षा में इतने जवान लगाए गए हैं कि शायद ही आज से पहले कभी लगाए गए हो। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर आमेर के किले तक करीब 19 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। मोदी करीब तीन बजे बाद जयपुर आएंगे लेकिन उससे पहले ही पूरे क्षेत्र को आज सवेरे दस बजे ही एसपीजी ने घेर लिया है।

पांच हजार से ज्यादा से ज्यादा जवान तैनात

जयपुर वॉल सिटी इलाका जहां पर मोदी और मैक्रो का रोड शो होने वाला है वहां पर बीस से ज्यादा बिल्डिंग चिंहित कर ली गई है वहां पर दो बजे से ऑटोमैटिक वैपन के साथ स्नाईपर्स तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा वॉल सिटी इलाके में बरमदों पर हर पंद्रह फीट की दूरी पर कमांडोज तैनात किए जा रहे हैं। जयपुर के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। ऐसे में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 15 आईपीएस को सुरक्षा का जिम्मदा दिया गया है। इसके अलावा बीस आरपीएस और पांच हजार से ज्यादा हैड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल को इस रूट पर तैनात किया गया है।

पीएम और मैक्रो जयपुर में करेंगे शॉपिंग

जयपुर पुलिस से पहले ही आज सवेरे से ही पूरे क्षेत्र को एसपीजी ने अपने अंडर में ले लिया है। पूरे 19 किलोमीटर के रूट पर कल शाम भी रिहर्सल की गई थी एसपीजी और लोकल पुलिस के द्वारा। जिस रूट से पीएम का रोड शो गुजरेगा उस तमाम रूट पर दुकानों को बंद कर दिया गया है। सिर्फ चुनिंदा दुकानें ही खोली जाएंगी जहां से पीएम और मैक्रो खरीदारी करेंगे।

 

Share this article
click me!