आखिर ऐसा क्या हुआ कि राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित इस पुलिस थाने की हो रही है चर्चा, गजब है वजह भी

राजस्थान से एक गजब खबर सामने आई है। यहां स्थित 900 पुलिस थानों में से भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक बने पुलिस स्टेशन की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं यहां के थानाधिकारी को इसके चलते इनाम भी मिलने वाला है। क्या है मामला पढे़ं पूरी खबर।

गंगानगर (ganganagar news). राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित हिंदूमलकोट थाना आज चर्चा में है। यह थाना राजस्थान का नंबर वन पुलिस थाना बना है। साथ ही भारत में इसकी रैंकिंग दसवें नंबर की है। राजस्थान में करीब 900 पुलिस थाने हैं और पूरे देश में करीब 15000 से भी ज्यादा पुलिस थाने हैं। इन पुलिस थानों में हिंदूमलकोट पुलिस थाने ने अपनी जगह बनाई है। गंगानगर पुलिस के एसपी परिस देशमुख का कहना है कि यह टीम की मेहनत का नतीजा है।

आपको बताते हैं कि इस थाने में ऐसा क्या है जिसकी हो रही तारीफ

Latest Videos

दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने सितंबर 2022 में पूरे देश के पुलिस थानों को लेकर एक सर्वे आयोजित किया था। इस सर्वे में पुलिस थानों को अलग-अलग काम के हिसाब से रैंकिंग दी जानी थी। जिनमें पुलिस कर्मियों का व्यवहार, थाने का रखरखाव, थाने में आने वाले लोगों की फरियाद सुनने का सिस्टम, पुलिस थाने का रंग रोगन, स्टाफ, महिला स्टाफ, महिला स्टाफ के लिए बंदोबस्त, थाना क्षेत्र में तरह तरह के अभियान चलाने के बारे में जानकारी, समेत कई अन्य मापदंड तय किए गए थे। इन मापदंड में हिंदूमलकोट थाना सफल रहा।

प्रदेश में पहला तो पूरे देश में टॉप 10 में है शामिल

थाने में फिलहाल थाना अधिकारी संजीव चौहान है , जो कि आरपीएस अधिकारी हैं। यह पुलिस थाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पाकिस्तान की बॉर्डर के एकदम नजदीक है, ऐसे में सुरक्षा बंदोबस्त हमेशा चाक-चौबंद रखने की जरूरत रहती है । आरपीएस अधिकारी संजीव चौहान का कहना है कि पूरी टीम ने मेहनत की और हम पूरे देश के रैंकिंग में जगह बनाने में कामयाब हो गए।

थाना अधिकारी को मिलेगा इनाम

चौहान ने कहा कि हमने यह तय कर लिया था कि इस रैंकिंग को पूरा करना है , जो भी डिमांड की गई थी हमने उसे पूरा किया और हमें हमारी मेहनत का नतीजा मिला। चौहान ने कहा कि राजस्थान का नाम देश के टॉप 10 पुलिस थानों में रहा यह फक्र की बात है , उम्मीद यही रहेगी कि जो मापदंड अभी तय किए गए हैं वह आगे भी बरकरार रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
नदी में ट्रैफिक कंट्रोल? महाकुंभ 2025 में दिखेगी अनोखी पहल । Prayagraj Mahakumbh 2025 Video
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor