इन व्यक्तियों को नहीं पता था नकली किन्नर बनना पड़ जाएगा इतना भारी, असली वालों ने किया ऐसा हाल, पुलिस आई बचाने

राजस्थान हनुमानगढ़ शहर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां नकली हिजड़े के साथ असली वालों ने ऐसा हाल किया की उनकों बचाने पुलिस को आना पड़ा। नकली किन्नर बन कर रहे थे जबरन वसूली किसी ने असली वालों को दे दी जानकारी।

हनुमानगढ़ (hanumangarh news). राजस्थान के हनुमानगढ़ से खबर है। नकली हिजड़ा बनकर लोगों से जबरन वसूली करने की शिकायत जब असली वालों को मिली तो असली वालों ने नकली वाले का ऐसा हाल किया कि पुलिस को ही आना पड़ गया। पुलिस ने बीच बचाव किया और बाद में असली किन्नरों ने नकली वाले के खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी।

नकली किन्नर बन युवक करने लगे वसूली

Latest Videos

दरअसल हनुमानगढ़ जिले के बस स्टैंड पर भीड़ में किन्नर का वेश बनाकर कुछ युवक काफी समय से वसूली कर रहे थे। वे जबरन बधाई मांग रहे थे लोगों को परेशान कर रहे थे और धक्का मुक्की कर रुपए तक छीन रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि कुछ युवकों का समूह आए दिन इस तरह की मारपीट करता है ओर पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती।

असली किन्नरों को पता चला तो हुए ये हाल

स्थानीय लोगों ने इसका हल निकालने के लिए असली किन्नरों को इसकी सूचना दे दी। उसके बाद गुरुवार शाम जब नकली किन्नर वहां पहुंचे तो छुपकर उनका इंतजार कर रहे असली किन्नर वहां आ धमके। उसके बाद नकली किन्नरों को बुरी तरह से पीटा और उन्हें वहीं नग्न कर दिया। उसके बाद उनसे माफी मंगवाई।

ऐसे लोग कर रहे किन्नरों को बदनाम

स्थानीय किन्नर समाज की नगीना बाई ने कहा कि इन नकली किन्नरों की दादागिरी ने असली किन्नरों को बदनाम कर दिया है। पूरे प्रदेश में ही इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। इसकी शिकायत नजदीकी थाने पर भी दी गई।

जानकारी हो कि कुछ समय पहले जयपुर और अजमेर में भी नकली किन्नरों के मामले सामने आए थे। जयपुर में तो इतना तगड़ा बवाल मचा था कि पुलिस की कई टीमों को मौके पर पहुंचकर असली किन्नरों से नकली किन्नरों को बचाना पड़ गया था। बाद में उनको अरेस्ट कर लिया गया था और हवालात में बंद कर दिया गया था।

इसे भी पढ़े- किन्नरों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर कब्रिस्तान में फेंका, पीड़ित ने बताया कैसे अंजाम दी गई घटना

Share this article
click me!

Latest Videos

त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts