राजस्थान से शॉकिंग मामलाः पंद्रह साल की लड़की का कटा सिर मिला, धड़ कहां गया पता नहीं, 40 थानों की पुलिस है परेशान

Published : Mar 28, 2023, 02:03 PM IST
रेलवे ट्रैक पर धड़ मिला

सार

राजस्थान के गंगानगर शहर से रौंगटे खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर एक युवती का सिर मिलने से हड़कंप मच गया है। पूरे मामले में शॉकिंग ये है कि लड़की का धड़ लापता है। पहचान तलाशने की कोशिश में चालीस थानों की पुलिस कर रही प्रयास।

गंगानगर (ganganagar news). रौंगटे खड़ी करने वाली खबर राजस्थान के गंगानगर जिले से है। शहर में आज सवेरे एक लड़की का कटा हुआ सिर मिला है। उसका धड़ कहां गया इसकी जांच पड़ताल करने के लिए चालीस पुलिस थानों की टीम काम कर रही है, लेकिन धड़ नहीं मिल रहा है। लड़की का कटा हुआ सिर पहेली बना हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल गंगानगर जिले की जीआरपी पुलिस कर रही है।

रेलवे पटरी में मिला नाबालिग का सिर

दरअसज आज सवेरे जीआरपी पुलिस को एक रेल कर्मी ने सूचना दी थी कि प्लेटफार्म नंबर तीन के नजदीक एक कटा हुआ सिर मिला है। पटरियों पर इस सिर के बारे में जब जीआरपी पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचीं। पता चला कि लड़की की उम्र करीब पंद्रह सोलह साल के बीच है। बाल लंबे हैं और चेहरे पर भी चोट के हल्के निशान हैं। लग रहा है कि सिर को यहां लाकर फेंका गया है। ट्रेन से कटने का कोई निशान नहीं दिख रहा है।

40 जिलों की पुलिस कर रही धड़ की तलाश

सिर के बार धड़ की तलाश के लिए जीआरपी पुलिस और रेल कर्मियों ने जांच पड़ताल की लेकिन आधा किलोमीटर के एरिया में भी उसका पता नहीं चल सका। हांलाकि कुछ हड्डियों के टुकड़े जरुर जीआरपी पुलिस को मिले हैं। वे इंसान के हैं या किसी जानवर के, इसकी जांच की जा रही है। लड़की के बारे में गंगानगर एसपी को भी सूचना भेजी गई है। एसपी ने जिले में आने वाले सभी चालीस पुलिस थानों से पंद्रह सोलह साल की उम्र की लड़के के लापता होने की जानकारियां मांगी है।

इसे भी पढ़े- SHOCKING NEWS: 60 साल के पिता का बेटे ने धड़ से काटकर अलग कर दिया सिर, ट्रॉली बैग में लाश भरकर फेंक आया नाली में...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट