राजस्थान से शॉकिंग मामलाः पंद्रह साल की लड़की का कटा सिर मिला, धड़ कहां गया पता नहीं, 40 थानों की पुलिस है परेशान

राजस्थान के गंगानगर शहर से रौंगटे खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर एक युवती का सिर मिलने से हड़कंप मच गया है। पूरे मामले में शॉकिंग ये है कि लड़की का धड़ लापता है। पहचान तलाशने की कोशिश में चालीस थानों की पुलिस कर रही प्रयास।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 28, 2023 8:33 AM IST

गंगानगर (ganganagar news). रौंगटे खड़ी करने वाली खबर राजस्थान के गंगानगर जिले से है। शहर में आज सवेरे एक लड़की का कटा हुआ सिर मिला है। उसका धड़ कहां गया इसकी जांच पड़ताल करने के लिए चालीस पुलिस थानों की टीम काम कर रही है, लेकिन धड़ नहीं मिल रहा है। लड़की का कटा हुआ सिर पहेली बना हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल गंगानगर जिले की जीआरपी पुलिस कर रही है।

रेलवे पटरी में मिला नाबालिग का सिर

Latest Videos

दरअसज आज सवेरे जीआरपी पुलिस को एक रेल कर्मी ने सूचना दी थी कि प्लेटफार्म नंबर तीन के नजदीक एक कटा हुआ सिर मिला है। पटरियों पर इस सिर के बारे में जब जीआरपी पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचीं। पता चला कि लड़की की उम्र करीब पंद्रह सोलह साल के बीच है। बाल लंबे हैं और चेहरे पर भी चोट के हल्के निशान हैं। लग रहा है कि सिर को यहां लाकर फेंका गया है। ट्रेन से कटने का कोई निशान नहीं दिख रहा है।

40 जिलों की पुलिस कर रही धड़ की तलाश

सिर के बार धड़ की तलाश के लिए जीआरपी पुलिस और रेल कर्मियों ने जांच पड़ताल की लेकिन आधा किलोमीटर के एरिया में भी उसका पता नहीं चल सका। हांलाकि कुछ हड्डियों के टुकड़े जरुर जीआरपी पुलिस को मिले हैं। वे इंसान के हैं या किसी जानवर के, इसकी जांच की जा रही है। लड़की के बारे में गंगानगर एसपी को भी सूचना भेजी गई है। एसपी ने जिले में आने वाले सभी चालीस पुलिस थानों से पंद्रह सोलह साल की उम्र की लड़के के लापता होने की जानकारियां मांगी है।

इसे भी पढ़े- SHOCKING NEWS: 60 साल के पिता का बेटे ने धड़ से काटकर अलग कर दिया सिर, ट्रॉली बैग में लाश भरकर फेंक आया नाली में...

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट