नहीं देखे गए बूढ़े किसान के आंसूः पसीज गया बीजेपी नेता पूनिया का दिल, बोले- मैं करूंगा दोनो बेटियों का कन्यादान

राजस्थान में बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। प्रदेश में कई किसानों ने तो कर्जा लेकर खेती की थी। अब कर्ज तो चुकाना ही साथ ही बेटियों की शादी की चिंता अलग सता रही है। इसी तरह एक किसान की हालत देख बीजेपी नेता ने किया वादा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 28, 2023 7:47 AM IST / Updated: Mar 28 2023, 03:21 PM IST

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में पिछले पंद्रह दिन में इतनी बारिश और ओले गिरे हैं कि किसानों की पकी फसलें कचरा बन गई हैं। कई जिलों में तो किसानों ने कर्जा लेकर फसलें लगाई थीं। इस फसल को बेचकर कर्जा चुकाने के साथ ही बेटियों के हाथ तक पीले करने थे। लेकिन फसलें खराब होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। ऐसे ही एक किसान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो इस किसान परिवार का वीडियो देखकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का दिल पसीज गया। सतीश पूनिया ने कहा कि दोनो बेटियों का कन्यादान और पीले हाथ मैं करूंगा, आप परेशान ना हों.....। किसान परिवार अलवर का रहने वाला है।

किसान की मजबूरी का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल अलवर जिले के रहने वाले एक किसान रामू रेबारी और उनकी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। बुजुर्ग दम्पत्ति फसल खराबे को लेकर रोते हुए दिखाई दिए। रामू रेबारी ने कहा कि साहूकार से कर्जा लिया। चालीस हजार कर्ज लेकर बीच खरीदे। फसलें तैयार हुई, अच्छी पकाई भी हुई। इस बार यह सोचा था कि आने वाली देवउठनी पर दोनो बेटियों के हाथ एक साथ पीले भी हो जाएंगे और साहूकार का कर्जा भी चुक जाएगा। लेकिन ओलों ने किसान के अरमानों पर पानी फेर दिया। रामू रेबारी ने कहा कि इतनी भी फसल नहीं बची कि उससे परिवार का पेट पाला जा सके।

बीजेपी नेता ने किया वादा- करेंगे कन्यादान

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब सतीश पूनिया ने दोनो बेटियों की शादी का जिम्मा लिया है। उन्होनें लिखा है कि रामू आप परेशान ना हों, आपकी दोनो बेटियों का कन्यादान मैं करूंगा। उन्होंने ये भी लिखा है कि गहलोत सरकार किसानों को उनकी खराब फसलों का जल्द ही मुआवजा दे, ताकि वे अपने परिवार पाल सकें। पूनिया को हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया है। उनकी जगह पर सीपी जोशी को नया अध्यक्ष चुना गया है।

इसे भी पढ़े- आधे राजस्थान में भारी बारिश और ओलों ने कर दी फसलें बर्बाद, खून के आंसू रो रहे किसान, 5 दिन का अलर्ट हुआ जारी

Share this article
click me!