गैंगस्टर और लेडी डॉन की अनोखी शादी: ढाई सौ पुलिसवाले बाराती: तिहाड़ से आ रहा दूल्हा काला जेठड़ी

Published : Mar 12, 2024, 10:52 AM ISTUpdated : Mar 12, 2024, 11:01 AM IST
Gangster kala jathedi and lady don anuradha chaudhary

सार

राजधानी दिल्ली में आज गैंगस्टर काला जेठड़ी और लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी शादी करेंगे। 200 मेहमान होंगे तो उनसे ज्यादा ढाई सौ तो पुलिस वाले शामिल हैं। दूल्हा तिहाड़ जेल से 7 फेरे लेने आ रहा है।

राजस्थान/हरियाणा. दिल्ली में अनोखी शादी हो रही है। तिहाड़ से बारात रवाना होने को है और दूल्हा काला जेठड़ी जो कि हरियाणा का गैंगस्टर है। इस शादी में दो सौ मेहमानों को परमिशन मिली है आने की। बिना कार्ड देखे किसी को एंट्री नहीं है। 200 मेहमान होंगे तो उनसे ज्यादा ढाई सौ तो पुलिस वाले शामिल होंगे। जिनमें से अधिकतर ऑटोमैटिक हथियार लेकर सुरक्षा में रहेंगे। शादी के लिए राजस्थान के सीकर में रहने वाली दुल्हन लेडी डॉन अनुराधा चौधरी आज सवेरे दिल्ली पहुंच चुकी है। उसको भी एंट्री कार्ड और परमिशन दिखानी पड़ी तब जाकर उसे उसकी ही शादी में एंट्री मिली।

दिल्ली पंजाब-हरियाणा और राजस्थान की पुलिस अलर्ट मोड़ पर

इस शादी को लेकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। क्योंकि काला जठेडी पर तीस से ज्यादा केस कई राज्यों में दर्ज हैं। लॉरेंस के लिए काम करने का ठप्पा लगा हुआ है। वह हरियाणा से एक बार पुलिस की सुरक्षा से भाग चुका है। दिल्ली में तिहाड़ में बंद अपने एक साथी को भगाने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अब उसकी ही शादी है। उसे इस शादी के लिए सवेरे दस बजे से शाम चार बजे तक की पुलिस कस्टडी पैरोल मिली है। जेठड़ी की दुल्हन भी आम नहीं है, जिसे लेडी डॉन के नाम से पुकारा जाता है। राजस्थान के सीकर में रहने वाली अनुराधा चौधरी है कई बड़े गैंगस्टर्स के साथ संपर्क में रह चुकी है। जो कि फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने में एक्सपर्ट है और उसके पास कई डिग्रियां भी हैं।

पहली बार शादी में जाने से डर रहे पुलिसवाले

शादी में दस से ज्यादा कैमरे तो विवाह स्थल पर लगे हैं। इतने ही कैमरे पुलिस ने अलग से लगाए हैं। सभी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस अधिकारियों से जुड़े हुए हैं। हर आने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस के पास पहले से जानकारी है। पुलिस को जो डर सता रहा है वह गैंगवार का है.....। शादी में अगर गोलियां चलती है तो यह शादी बहुत भारी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में एक ऐसी अनोखी शादी: दूल्हा-दुल्हन को सुहागरात तक की नहीं परमिशन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी