सलमान से क्यों माफी मंगवा रहा गैंगस्टर लॉरेंस, जेल से TV पर कहा-गलती मान लो हीरो, नहीं तो बचोगे नहीं

Published : Mar 15, 2023, 12:05 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 12:25 PM IST
salman khan

सार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को लगातार धमकियां दे रहा है। अब लॉरेंस का जेल से एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसमें उसने सलमान को चेतावनी देते हुए कहा-अभी भी वक्त है माफी मांग लो...वरना बचोगे नहीं।

जयपुर. चिंकारा... सलमान खान... लॉरेंस विश्नोई... विश्नोई समाज....। सब कुछ याद आ जाएगा आपको भी इन चार शब्दों को पढ़ने के बाद। एक बार फिर से सलमान खान की चर्चा हो रही है। नामी गैंगस्टर लॉरेंस ने फिर से सलमान को मारने की धमकी दी है और वह भी टीवी पर लाइव आकर। एक टीवी चैनल को जेल से दिया गया इंटरव्यू वायरल होने के बाद अब सलमान खान को लेकर फिर से चर्चा ने जोर पकड लिया है। यह इंटरव्यू एक मीडिया चैनल को दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह इंटरव्यू कुछ दिन पहले का है और इसे खुद लॉरेंस ने जेल से ऑर्गेनाइज किया था। इस लाइव वीडियो के बाद अब सलमान की टेंशन फिर से बढ़ सकती है।

लॉरेंस विश्नोई का टीवी इंटरव्यू आया सामने

दरअसल लॉरेंस विश्नोई का एक इंटरव्यू एक नेशनल चैनल पर सामने आया। जिसमें वह पीली टीशर्ट में नजर आ रहा है। उसने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसने नहीं कराई। गोल्डी बरार ने यह सब कराया है। गोल्डी कहां है इसका जवाब लॉरेंस ने नहीं दिया। उसने कहा कि वह जेल से बाहर आना चाहता है। उसने कहा कि वह गौशाला खोलकर गायों की सेवा करना चाहता है। उसने यह भी कहा कि उसका किसी भी आतंकी संगठन से कोई संबध नहीं है और न ही किसी संगठन के लिए वह काम करता है। रंगदारी और फिरौती मांगने के मामलों में उसने चुप्पी साधे रही।

जब तक वो माफी नहीं मांगता-सलमान पर रहेगा मौत का खतरा

उसके बाद सलमान खान के लिए पूछे गए सवाल पर लॉरेंस ने कहा कि जब तक सलमान खान जोधपुर आकर विश्नोई समाज से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगता तब तक उसकी मौत का खतरा टला नहीं है। वह हमारे निशाने पर है और जैसे ही दांव लगा उसे अंजाम भुगतना होगा। सलमान खान की हत्या की साजिश पहले भी दो बार लॉरेंस के गुर्गे रच चुके हैं। पिछले साल भी सलमान खान को धमकियां मिली थी। उसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सुरक्षा के बाद भी सलमान ने गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया और बाद में अगस्त के महीने में उन्हें गन लाइसेंस इश्यू भी कर दिया गया था। एक फिल्म की शूटिंग के चलते कुछ साल पहले सलमान खान और अन्य एक्टर्स ने जोधपुर मंे चिंकारा हिरण का शिकार किया था। चिंकारा हिरण विश्नोई समाज के लिए पूजनीय है। यही कारण है कि लॉरेंस ने सलमान की हत्या की साजिश रची।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी