हैवानियत कलेजा कंपा देगी: 2 दिन तक लड़की से गैंगरेप-ताकि वो मर जाए...मरी नहीं तो खौफनाक तरीका अपनाया

Published : Mar 15, 2023, 11:11 AM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 12:07 PM IST
CRIME NEWS

सार

राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जो हैवानियत हुई उसने हर किसी का कलेजा कंपा दिया है। यहां दरिंदों ने अपनी दोस्त का पहले तो दिन तक रेप किया। फिर मरी नहीं तो इंजेक्शन देकर मार डाला। 

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर से बड़ी खबर है। झीलों की नगरी उदयपुर में एक लड़की की हत्या कर दी गई। हत्या के दो महीने के बाद अब लड़की की मां ने केस दर्ज कराया है और दो आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत पुलिस को सौंपने का दावा किया है। मामले की जांच सवीना थाना पुलिस कर रही है। इस तरह के सनसनीखेज हत्याकांड के सामने आने के बाद अब पूरे जिले में हडकंप मचा हुआ है।

दोस्त घुमाने का बोलकर लड़की को घर से ले गया था

लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी का एक दोस्त 25 दिसंबर को घर आया था। उसके बाद वह बेटी को अपने साथ घुमाने के लिए लेकर गया था। वह अक्सर घर आता था इस कारण उस पर भरोसा था। लेकिन शाम को आने वाली बेटी दो दिन तक नहीं आ सकी। दो दिन तक तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिली। फिर दो दिन के बाद वह लगभग अचेत हालात में घर के बाहर मिली। उसे परिवार के सदस्यों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चला। उसने होश में आने पर बताया कि उसके दोस्त और दोस्त के दोस्त ने दो दिनों तक उसके साथ बुरी तरह से गैंगरेप किया और उसे जगह जगह से नोंच खाया।

मां की दर्दभरी दांस्ता कलेजा कंपा देगी

पुलिस ने भी उसके बयान लेने की कोशिश की। मां का आरोप है कि बेटी को उसी रात नशे का इंजेक्शन देकर मरवा दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई है। इस मामले में अब पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण, मारपीट और हत्या का केस दर्ज कराया गया है। उदयपुर की सवीना पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लड़की की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद