राजस्थान के जोधपुर से दुखद खबर सामने आई है। जहां MBBS फाइनल ईयर की स्टूडेंट अनीता की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने गांव की पहली ऐसी बेटी थी जो डॉक्टर बनना चाहती थी। 19 मार्च का उसका अंतिम पेपर था और वह जिंदगी से विदा हो गई।
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर की रहने वाली अनीता सपनों की उड़ान भर रही थी, सब कुछ उसके पक्ष में चल रहा था । लेकिन अचानक परीक्षा देने के दौरान वह निढाल होकर नीचे गिर गई , सहपाठी और दोस्तों ने तुरंत मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी। जांच पड़ताल की तो पता चला अनीता का हार्ट फेल हो चुका है । उसने काम करना बंद कर दिया है ।
अनीता एमबीबीएस फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी
प्रारंभिक जानकारी में यही सामने आया कि अनीता कार्डियक अरेस्ट की शिकार हुई है । खुशमिजाज अनीता जोधपुर जिले मैं अपने परिवार के साथ रह रही थी । परिवार मूल रूप से नागौर जिले के मेड़ता इलाके का था । अनीता मिजोरम के जोरम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी और वह फाइनल ईयर की छात्रा थी।
पिता एसआई तो भाई एयरफोर्स में था
फाइनल ईयर पूरा करने के बाद जोधपुर अपने गांव में ही इंटर्नशिप करने का उसका सपना था, लेकिन उसकी मौत के बाद उसका यह सपना चकनाचूर हो गया। जानकारी में सामने आया कि अनीता के पिता राजस्थान के पाली जिले में एएसआई के पद पर तैनात हैं । उसका छोटा भाई एयरपोर्ट्स में पदस्थ है । वही बड़ा भाई कोचिंग क्लासेस चलाते हैं ।
5 दिन पहले था अंतिम पेपर...लेकिन जिंदगी से हो गई विदा
अनीता का सिलेक्शन 2018 में नीट में हो गया था । पूरा परिवार खुश था । मिजोरम में जोरम मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सीट मिली । अनीता ने पूरी मेहनत की , फाइनल ईयर तक पहुंची । 19 मार्च को उसका अंतिम पेपर था लेकिन 9 मार्च को जिंदगी अनीता से रूठ गई और अनीता की जान चली गई। उसका अंतिम संस्कार उसके गांव में किया गया। माता पिता और भाइयों की हालत खराब थी।
अपने गांव की पहली बनने वाली थी डॉक्टर
अनीता ने पिछले दिनों अपने चाचा को फोन करके कहा था कि वह मार्च के बाद अपने गांव आएगी और गांव से ही इंटर्नशिप करेगी। वह अपने गांव की पहली डॉक्टर बनने जा रही थी। लेकिन अब वह दुनिया में नहीं है।