
कोटा। बिहार की एक 18 वर्षीय नीट एस्पिरेंट ने मंगलवार को हास्टल के कमरे में पंखे से लटक कर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। छात्रा की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले की रहने वाली शेम्बुल परवीन के रूप में हुई है। उसके माता-पिता भी कोटा आए हुए थे। वह लोग सुबह छात्रा के लिए दूसरा हॉस्टल तलाशने निकले थे। पर जब वह शाम को लौटे तो उन्हें छात्रा की पंखे से लटकी हुई लाश मिली। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कोचिंग के इंटरनल एग्जाम में कम नंबर आने से भी परेशान
छात्रा पिछले साल जून के महीने में नीट की तैयारी के लिए कोटा आई थी और जवाहर नगर स्थित कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। कोटा के बसंत विहार स्थित मॉं फलोदी हॉस्टल में रह रही थी।पिछले कुछ दिनों से छात्रा के पिता इम्तियाज अंसारी और मॉं भी मौजूदा समय में कोटा में ही थीं। माता-पिता का कहना है कि लड़की परीक्षा में कम अंक आने की वजह से परेशान थी। लड़की ने उनसे कोचिंग के इंटरनल एग्जाम में कम नंबर आने का जिक्र किया था। उससे वह तनाव में थी।
दूसरा छात्रावास तलाशने निकले थे माता-पिता
वर्तमान में छात्रा जिस छात्रावास में रह रही थी। उसमें खाने को लेकर शिकायत थी। इसीलिए उसके माता-पिता नया हॉस्टल तलाशने के लिए सुबह ही निकले थे। जब वह लौटें तो उन्होंने अपनी बेटी को हॉस्टल के कमरे के पंखे से लटका पाया।
ढाई महीने में पांचवीं घटना
पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान लिए गए। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया। जांच के लिए केस दर्ज किया गया है। आत्महत्या के क्या कारण थे, यह भी पड़ताल की जा रही है। दादाबारी के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश पाठक के अनुसार, कोटा में पिछले ढाई महीने में इस तरह की यह पांचवीं घटना है।
...इस वजह से भी रहती थी तनाव में
पिता टू व्हीलर वॉशिंग से जुड़े हुए काम करते हैं। वह छात्रा की पढाई के लिए पाई पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे थे। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। छात्रा इस वजह से भी तनाव में रहती थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।